IPL-2024 में भारत के इन विकेटकीपर्स पर रहेंगी नजरें, टी20 वर्ल्ड कप है टारगेट

Wicketkeepers to Watch in IPL : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) में कई खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. इस बीच भारत के कुछ विकेटकीपर्स पर भी नजरें रहेंगी. कई खिलाड़ियों के लिए ये लीग अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए राहें खोल सकती है.

तरुण वत्स Fri, 15 Dec 2023-4:30 pm,
1/6

IPL में इन विकेटकीपर्स पर नजर

आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2024) में भारत के कई विकेटकीपर बल्ले का जोर दिखाएंगे. इस बीच भारत के कुछ विकेटकीपर्स पर भी नजरें रहेंगी जिनमें ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएल राहुल (KL Rahul) अहम हैं.

2/6

राहुल हैं प्रबल दावेदार

अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में केएल राहुल (KL Rahul) ही प्रबल दावेदार हैं. राहुल के अलावा एक और बैकअप विकेटकीपर टीम के साथ जाएगा. हालांकि अगर राहुल का प्रदर्शन आईपीएल-2024 में खराब रहा तो जरूर सेलेक्टर्स कुछ और सोच सकते हैं.

3/6

ईशान को मिल सकता है मौका

ईशान किशन को अब सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट इस छोटे फॉर्मेट में ज्यादा मौके दे रहे हैं. 25 साल के ईशान ने अभी तक 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 के औसत से 796 रन बनाए हैं जिनमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. ओवरऑल 72 टी20 मैचों में ईशान ने 3 शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से 4435 रन बनाए हैं. राहुल की जगह चयनकर्ता किसी और को मौका देते हैं तो ईशान भी दावेदार हैं.

4/6

संजू सैमसन इन या आउट?

केरल के संजू सैमसन (Sanju Samson) पर भी नजरें रहेंगी जो आईपीएल को एक मौके की तरह देख रहे होंगे. वनडे वर्ल्ड कप-2023 से पहले उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. संजू को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला है. संजू को इस सीरीज के बाद आईपीएल-2024 में भी दम दिखाना होगा. इसी के कारण वह टी20 विश्व कप के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं.

5/6

2015 में किया था डेब्यू

संजू सैमसन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में टी20 के जरिए ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने हालांकि इतने साल में केवल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 374 रन ही जोड़े हैं. औसत महज 20 का रहा है. बता दें कि टी20 विश्व कप अगले साल जून में वेस्टइंडीज-अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा. 

 

6/6

जितेश को देंगे मौका?

पंजाब के युवा विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) भी लिस्ट में हैं. विकेटकीपर जितेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 2 मैचों में मौका मिला. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए उन्हें आईपीएल में उम्मीद से भी ज्यादा दमदार प्रदर्शन करना होगा. फिर टीम में जगह के लिए भी चुनौती रहेगी. जितेश ने अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 64 रन बनाए हैं. वह ओवरऑल टी20 करियर में 102 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 1 शतक और 10 अर्धशतक जड़ते हुए 2267 रन जोड़े हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link