IPL 2025 Retention: राहुल से लेकर अय्यर तक होंगे रिलीज! ऑक्शन से पहले 5 बड़े खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज

IPL Retention 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी हफ्ते में होने वाला है और फ्रेंचाइजियां इस इवेंट से पहले अपने रिटेंशन को अंतिम रूप दे रही हैं. ऑक्शन नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजी सीधे रिटेंशन और राइट टू मैच (आरटीएम) विकल्प के संयोजन का उपयोग करके अधिकतम छह खिलाड़ियों को फिर से साइन कर सकती हैं. सीमित रिटेंशन के कारण फ्रेंचाइजियों को कई बड़े नामों को रिलीज करना पड़ सकता है. हम ऐसे 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो ऑक्शन से पहले रिलीज हो सकते हैं.

रोहित राज Oct 29, 2024, 14:11 PM IST
1/5

केएल राहुल (लखनऊ सुपर जाएंट्स)

2022 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने 18 करोड़ रुपये में साइन किया था. वह तीन सीजन तक टीम की कप्तानी कर चुके हैं. खराब फॉर्म और चोटों के कारण लखनऊ की टीम उन्हें रिटेन नहीं भी कर सकती है. उन्होंने फ्रेंचाइजी को 3 में से 2 सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ की टीम मयंक यादव, आयुष बदोनी और रवि बिश्नोई को रिटेन कर सकती है. राहुल ने उसके लिए 38 मैचों में 1410 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा होती है. स्लो स्ट्राइक रेट के कारण ही उन्हें टीम रिलीज करने के बारे में सोच रही है.

2/5

ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत को रिटेन करना सबसे आसान काम माना जा रहा था,  लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह टीम से अलग हो जाएंगे. टीम मैनेजमेंट के साथ उनका रिश्ता खराब हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत को लेकर कई फ्रेंचाइजियां उत्साहित हैं. इनमें सबसे चेन्नई सुपरकिंग्स है. हालांकि, ऑक्शन में पर्स के लिहाज से पंजाब किंग्स की दावेदारी ज्यादा मजबूती होगी.

3/5

फाफ डुप्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

आरसीबी 40 वर्षीय फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर सकती है. फ्रेंचाइजी अन्य विदेशी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे सकती है. वह नियमित रूप से कई टी20 लीग में खेलते रहते हैं, लेकिन 40 साल की उम्र में डुप्लेसिस को फ्रेंचाइजी की दीर्घकालिक योजनाओं में शामिल करना शायद सबसे समझदारी भरा फैसला न हो. आरसीबी के पास ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स और कैमरन ग्रीन जैसे विदेशी विकल्प हैं, जो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर भारी पड़ सकते हैं.

4/5

पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद)

पैट कमिंस और उनके नेतृत्व ने सनराइजर्स हैदराबाद के उल्लेखनीय बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि, सनराइजर्स अन्य विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है. कमिंस को हैदराबाद की टीम ऑक्शन में आरटीएम के जरिए वापस लाने के बारे में सोच रही है. फ्रेंचाइजी फिलहाल अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, ट्रेविस हेड और हेनरिच क्लासेन को रिटेन करने के बारे में सोच रही है.

5/5

श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाइटराइडर्स)

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने 2024 में आईपीएल खिताब जीता था. उसके कप्तान श्रेयस अय्यर थे. हालांकि, अय्यर का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है और वह टीम इंडिया में भी नहीं हैं. अय्यर ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 351 रन बनाए थे. उनके अलावा केकेआर के पास कई विदेशी विकल्प हैं, जो श्रेयस से अधिक प्राथमिकता वाले हो सकते हैं. केकेआर की टीम सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन करने के बारे में सोच रही है. हर्षित राणा अनकैप्ड चॉइस हो सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link