Jammu Kashmir Election: विरोधियों को हाराना ही नहीं.. उनकी जमानत भी जब्त करानी है, जम्मू में शाह का विपक्ष पर करारा प्रहार

Jammu Kashmir Election Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोगों से भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र यह तय करेगा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद किसकी सरकार बनेगी.

गुणातीत ओझा Sep 07, 2024, 20:48 PM IST
1/5

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा, और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी.

2/5

जम्मू उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्लौरा में कार्यकर्ताओं की रैली में शाह ने उन 11 सीटों के भाजपा उम्मीदवारों का परिचय दिया, जहां अंतिम चरण में मतदान होगा. उन्होंने कहा, “हमें न केवल विरोधियों को हराना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि उनकी जमानत जब्त हो जाए."

3/5

शाह ने कहा कि भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और उसकी जीत तय है. उन्होंने कहा, "अब जम्मू तय करेगा कि किसकी सरकार बनेगी."

4/5

शाह ने नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन विभाजनकारी है और पुरानी व्यवस्था को बहाल करना चाहता है, जिसका मतलब है अन्याय, भेदभाव और भ्रष्टाचार.

5/5

उन्होंने यह भी पूछा, "क्या आप शंकराचार्य हिल का नाम बदलकर 'तख्त-ए-सुलेमान' करने से सहमत हैं? यह उनके एजेंडे में है."

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link