सिंपल साड़ी और कान में झुमके पहनकर वाराणसी पहुंचीं जाह्नवी कपूर, थाल लेकर की मां गंगा की आरती; साथ में दिखे `मिस्टर माही`
Rajkummar Rao Janhvi Kapoor Ganga Arti: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव इन दिनों `मिस्टर और मिसेज माही` फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. ये दोनों सितारे अपनी आने वाली फिल्म के लिए मां गंगा का आशीर्वाद लेने वाराणसी पहुंचे. वहां पर राजकुमार और जाह्नवी ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना की और मां गंगा की आरती भी की. देखिए इन सितारों की फोटोज.
वाराणसी पहुंचे राजकुमार और जाह्नवी
मां गंगा की भक्ति में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर डूब गए हैं. इस बात का सबूत ये फोटोज हैं जिसमें ये दोनों सितारे इंडियन आउटफिट में वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर पहुंचे.
साड़ी में जाह्नवी ने ढाया कहर
इस मौके पर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लाइट ब्लू कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी पहने दिखीं. माथे पर बिंदी, कान में बड़े-बड़े झुमके और बालों का बन बनाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगीं.
भक्ति में डूबे सितारे
वहीं राजकुमार व्हाइट कलर की शर्ट लाइट कलर की पैंट में माथे पर टीका लगाए मां गंगा की भक्ति में डूबे नजर आए.
मां गंगा की आरती
इन दोनों सितारों ने हाथ में आरती की थाल लेकर गंगा मां की आरती की और मां के जयकारे भी लगाए.
31 मई को आ रही फिल्म
आपको बता दें, राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' इसी 31 मई को थियेटर में देख सकेंगे.