Jaya Kishori: जया किशोरी एक दिन में कितना कमा लेती हैं... कथावाचक की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश!

Jaya Kishori Income: जया किशोरी की लोकप्रियता किसी छिपी नहीं है. वे देश की एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं. उनके बारे में जानने के लिए लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं.

गुणातीत ओझा Jul 31, 2024, 19:00 PM IST
1/15

उनके काम की लोकप्रियता को देखते हुए, यह जानने की उत्सुकता स्वाभाविक है कि वे कितना कमाती हैं. आइये आपको जया किशोरी की इनकम के बारे में बताते हैं.

2/15

पहले आपको जया किशोरी के बारे में बताते हैं.. राजस्थान के सुजानगढ़ में 13 अप्रैल 1995 को जन्मी जया किशोरी ने भक्ति संगीत की दुनिया में एक उल्लेखनीय सफ़र तय किया है.

3/15

बचपन से ही उनका झुकाव पूजा-पाठ की ओर था. जया किशोरी भगवान श्री कृष्ण की बड़ी भक्त हैं.

4/15

धार्मिक परिवार में पली-बढ़ी, उन्होंने अपनी शुरुआती ज़िंदगी से ही सकारात्मकता और आध्यात्मिकता फैलाने का बीड़ा उठा लिया था.

5/15

जया किशोरी ने कम उम्र से ही संगीत के प्रति लगाव दिखाया. उन्होंने छोटी उम्र से ही संगीत का प्रशिक्षण शुरू कर दिया.

6/15

उनकी सहज प्रतिभा और भक्ति जल्द ही स्पष्ट हो गई, जिसने उन्हें संगीत के अपने प्यार को एक गहरी आध्यात्मिक यात्रा के साथ जोड़ने के रास्ते पर स्थापित किया.

7/15

बता दें कि कथावाचकों की कमाई, कई स्रोतों से होती है. जैसे कि कथा वाचन के कार्यक्रमों में भाग लेना. यूट्यूब चैनल से होने वाली आय. ब्रांड एंबेसडर बनना, किताबें लिखना शामिल है.

8/15

किसी भी व्यक्ति की कमाई समय के साथ बदलती रहती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.. जैसे कि कार्यक्रमों की संख्या, यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की संख्या, ब्रांड डील के आधार पर कमाई में उतार-चढ़ाव होता रहता है.

9/15

ऐसे में जया किशोरी की सटीक दैनिक आय का पता लगाना संभव नहीं है. लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी इनकम को लेकर चौंकाने वाली जानकारी दी गई है.

10/15

मीडियम वेबसाइट के अनुसार उनकी मंथली इनकम 20 लाख से 25 लाख रुपये के बीच है. 

11/15

अगर मान लिया जाए कि जया किशोरी की मंथली इनकम 20 लाख है तो इस हिसाब से उनकी एक दिन की कमाई 66 हजार रुपये से ज्यादा बैठती है.

12/15

इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जया किशोरी एक कथा के लिए 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

13/15

जया किशोरी की कमाई का बड़ा जरिया यूट्यूब भी है. यूट्यूब पर उनके 3.32 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियो को देखने वालों की कमी नहीं है.

14/15

वीडियो अपलोड होते ही कुछ ही दिनों में इसपर लाखों व्यूज आ जाते हैं. ऐसे में उनके एक वीडियो से ही बहुत कमाई हो जाती होगी.

15/15

इंस्टाग्राम भी उनकी कमाई का बड़ा जरिया है. इंस्टाग्राम पर कथावाचक जया किशोरी के 1.1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link