Jiya Shankar Pics: गुलाबी गाल और मस्तानी चाल... बड़े ही किलर लुक में नजर आईं जिया शंकर, आपको कैसा लगा उनका एयरपोर्ट लुक?
Jiya Shankar Pics: जिया शंकर हर बार अपने आउटफिट और लुक की वजह से छा जाती हैं. गुलाबी सर्दी में जब वह गुलाबी ड्रेस पहनकर निकली तो उनकी तारीफ होना तो बनता ही है. लोगों को Jiya Shankar का लेटेस्ट लुक काफी अट्रैक्ट कर रहा है. आइए दिखाते हैं लेटेस्ट लुक.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जिया शंकर
जिया शंकर शुक्रवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. पपाराजी ने उनकी ढेर सारी तस्वीरें लीं. वह हर बार की तरह एकदम डिफरेंट लुक में नजर आईं लेकिन हेयरस्टाइल वहीं पुराना था. तो चलिए आपको एक्ट्रेस की एक एक फोटो दिखाते हैं.
पिंक ड्रेस में बार्बी सी लगीं जिया शंकर
जिया शंकर इस दौरान गुलाबी रंग की ड्रेस में नजर आईं. ये गुलाबी रंग उनपर काफी जच रहा था. मानो कोई बार्बी हो. साथ ही उनकी स्माइल इन तस्वीरों में चार चांद लगा रही है.
13 साल की जिया ने झेला दर्द
मालूम हो, मुंबई की रहने वाली जिया शंकर जब 13 साल की थीं तो उन्होंने काफी कुछ झेला. उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया और उनकी मां ने अकेले ही एक्ट्रेस की परवरिश की. ये सब खुलासे उन्होंने बिग बॉस में किए थे.
सरनेम के पीछे की सच्चाई
जिया के नाम के पीछे शंकर को लोग उनके पिता का नाम समझ बैठते हैं. लेकिन उन्होंने बताया था कि ये उनके पिता का नाम नहीं है. उन्होंने ये नाम अपने मन से लगाया था. इससे किसी का संबंध नहीं है.
बिग बॉस OTT 2 में जिया
वेड फिल्म से फेमस होने वाली जिया शंकर ने बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया था. इसी शो से वह लोकप्रिय हुई थीं. जहां वह आखिरी पड़ाव तक पहुंची थीं. उनकी दोस्ती फुकरा इंसान से हुई थी.