ये हैं कादर खान की मस्ट वॉच 5 बेस्ट फिल्में, किसी में बने कॉन्स्टेबल रामलाल तो किसी में महाठग
Kader Khan Best 5 Movies: काबुल के कजाकिस्तान में जन्मे कादर खान ने ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. साथ ही 200 से ज्यादा फिल्मों के डायलॉग्स लिखे. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि स्क्रीन पर हर रोल में फिट होने वाले कादर खान 1970 से पहले सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर भी रह चुके हैं. इन्होंने ना केवल कॉमेडी बल्कि सीरियस रोल से भी लोगों को इतना इंप्रेस किया कि इनकी मूवीज आज भी लोग उतने ही चाव से देखते हैं.
कादर खान बेस्ट 5 फिल्में
31 दिसंबर को कादर खान की डेथ एनिवर्सरी है. चलिए हम आपको कादर खान के करियर की 5 जबरदस्त फिल्मों के बारे में बताते है जिसमें उनके रोल ने लोगों के दिलों पर कब्जा जमा लिया था.
राजा बाबू- 1994
कादर खान ने अपनी अदाकारी की ऐसी छाप छोड़ी की उनकी हर किरदार लोगों के दिलों में बस गया. वैसे तो कादर खान ने कई सितारों के साथ काम किया, लेकिन इनकी गोविंदा संग आई फिल्मों ने छप्परफाड़ कमाई की थी. ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं 1994 में आई 'राजा बाबू' मूवी की. इस फिल्म में कादर खान के साथ गोविंदा और अरुणा ईरानी थे. फिल्म में कादर खान की बाप की एक्टिंग ने लोगों के आंखों से आंसू निकाल दिए थे तो वहीं गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग ने हंसा- हंसाकर लोटपोट कर दिया था.
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी- 1994
1994 में आई एक और फिल्म में कादर खान ने पुलिस कॉन्स्टेबल रामलाल का ऐसा रोल निभाया था कि उसने हंसा-हंसाकर लोगों का पेट ही दुखा दिया था. इस फिल्म में कादर खान के अलावा अक्षय कुमार, सैफ अली खान और शिल्पा शेट्टी थीं.
अंखियों से गोली मारे-2002
कादर खान की 2002 में आई फिल्म 'अंखियों से गोली मारे' भी बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है. इसमें कादर खान ने टोपीचंद का रोल प्ले किया है जो 90s में मुंबई का बहुत बड़ा ठग हुआ करता था. इसमें भी कादर खान ने गोविंदा संग स्क्रीन शेयर की थी. उनका ये किरदार आइकॉनिक बन गया था.
कुली नंबर 1-1995
इस फिल्म में कादर खान ने होशियार चन्द का रोल प्ले किया था.ये भी किरदार कादर के दमदार रोल में से एक है. इसमें कादर खान के अलावा गोविंदा और करिश्मा कपूर थे. इस कॉमेडी फिल्म ने खूब कमाई की थी.
बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी-1990
1990 में आई कादर खान की 'बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी' भी मस्ट वॉच मूवी है. इस फिल्म की कहानी चोर और ठग रमन दास की है. जिसका रोल कादर खान ने प्ले किया.