सिंपल व्हाइट कुर्ती में भी लगेंगी एलिगेंट, अगर काजोल का ये आउटफिट करेंगी ट्राई
Kajol White Chikankari Kurti: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) का प्रीमियर बीते शनिवार की रात धमाकेदार अंदाज में हुआ, जिसमे काफी सारे सितारों ने शिरकत की. काजोल भी अपने हसबैंड की मूवी की स्क्रीनिंग पर नजर आईं. बढ़ती उम्र में भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और यंग नजर आ रही थीं. उन्होनें सिपंल सा कैजुअल लुक कैरी कियी हुआ था. स्क्रीनिंग के बाद एक्ट्रेस बाहर आई और पेप्स के लिए पोज भी किया.
सादगी भरा लिबास
काजोल ने व्हाईट कलर की चिकन कढ़ाई वाली कुर्ती पहनी हुई थी. जिसका लुक काफी सादगी भरा था, लेकिन जिस तरीके के उन्होंने कैरी किया हुआ था वो बेहद एलीगेंट नजर आ रहा था.
फुटवियर
अगर फुटवियर की बात करें तो काजोल ने आउटफिट को मैच करने के लिए व्हाईट कलर की हील्स वाली स्लिपर्स पहन रखी थी. जो उनके कुर्ते के साथ मैच कर रही थी.
मेकअप
काजोल फिलहाल 50 की उम्र पार कर चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी स्किन शाइन कर रही थी हालांकि उन्होंने कोई खास मेकअप भी नहीं किया हुआ था बस न्यूड पिंक लिपस्टिक लगा रखी थी.
एसेसरीज
काजोल ने अपने बाएं हाथ में ऑलिव ग्रीन कलर का लेदर पर्स कैरी किया था और स्मार्ट वॉच पहना हुआ था. राइट हैंड में एक्ट्रेस ने सिल्वर चुड़ियां और व्हाइट नेलपेंट उनके लुक को और भी ज्यादा एनहान्स कर रही थी.
हेयर स्टाइल
हेयर स्टाइल की बात करें तो काजोल ने बालों को ब्लू कलर के कल्चर की मदद से हाफ बन बनाया हुआ था. इसके अलावा ब्लैक सनग्लासेस में एक्ट्रेस यंग और खूबसूरत नजर आ रही थी.