सूर्या और बॉबी देओल की बिग बजट `कंगुवा` ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, क्या वीकेंड पर दिखा पाएगी अपना कमाल?

Kanguva Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार सूर्या, बॉबी देओल, कार्थी और दिशा पटानी की फिल्म `कंगुवा` 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दो युगों की इस एक्शन से भरपूर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा. ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि फिल्म ने अपने पहले दिन कितनी कमाई की, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों, एक्शन और VFX की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो चलिए अब जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर ली?

वंदना सैनी Nov 15, 2024, 11:27 AM IST
1/5

14 नवंबर को रिलीज हुई थी कंगुवा

फैंस काफी लंबे समय से फिल्म 'कंगुवा' का दमदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे थे, जो 14 नवंबर को खत्म हो गया. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, जिसको एक दिन बीत चुका है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए. ऐसे में अब ये जानने के लिए बेताब हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. 

2/5

फिल्म में नजर आ रहे कई बड़े कलाकार

इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया था. फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या, बॉबी देओल, कार्थी और दिशा पटानी के अलावा कई और स्टार्स नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी की कहानी दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाती है. ये फिल्म इस साल की शुरुआत से ही सुर्खियां बटोर रही थी. इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट भी काफी भारी भरकम है. ऐसे में फिल्म के पहले दिन की कहानी को देखने के बाद थोड़ी हैरानी हो रही है. 

3/5

पहले दिन फिल्म को मिला दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स

सोशल मीडिया पर फिल्म को काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर फिल्म के रिव्यू शेयर कर रहे हैं और थिएटर में फिल्म देखने का अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. फिल्म में दो अलग-अलग टाइमलाइन दिखाई गई हैं. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड के एक्टर बॉबी देओल एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिल रहे हैं. इन दोनों स्टार्स के लुक्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

4/5

पहले दिन फिल्म ने कमाई इतने करोड़

वहीं, अगर फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 22 करोड़ ओपनिंग से अपनी शुरुआत की. फिलहाल ये प्रारंभिक अनुमान है. ऐसे में अभी वीकेंड भी बाकी तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 350 करोड़ का बड़ा बजट लगा है. ऐसे में फिल्म की शुरुआत काफी कम कमाई के साथ हुई, लेकिन वीकेंड पर कमाई में उछाल देखा जा सकता है. 

5/5

क्या वीकेंड पर अपना जादू चला पाएगी फिल्म?

इस साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है. ऐसे में सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म भले ही 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, लेकिन आज शुक्रवार, 15 नवंबर को विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और ऋद्धि डोगरा की 'द साबरमती रिपोर्ट' भी दस्तक दे चुकी हैं. ऐसे में अब इन दिनों फिल्मों के बीच वीकेंड पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. अब देखना ये होगा कि कौन सी फिल्म कमाई में किसको मात देती है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link