मेट्रो की सवारी करते दिखे करण कुंद्रा और एरिका फर्नांडिस, `लव अधूरा` सीरीज में आएंगे नजर, देखें PHOTOS

Karan Kundrra Erica Fernandes In Metro: आजकल सितारों ने प्रमोशन के नए-नए तरीके खोज लिए हैं. कुछ स्टार्स प्रमोशन के लिए मेट्रो की सवारी करते भी दिखते हैं.करण कुंद्रा और एरिका फर्नांडिस ने भी अपनी अपकमिंग सीरीज `लव अधूरा` को खास तरीके से प्रोमोट किया है. दोनों जैसे ही मेट्रो में एक साथ पहुंचे, हर कोई उन्हें देखता रह गया. वहीं, इस दौरान उनका अंदाज भी बहुत कमाल दिखाई दिया. आप भी देखें उनका लुक और जानें सीरीज `लव अधूरा` के बारे में.

गीतू कत्याल Mar 13, 2024, 17:02 PM IST
1/5

मुंबई मेट्रो में आए नजर

कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी पूरी टीम के साथ मेट्रो में पहुंची थी. आज करण कुंद्रा और एरिका फर्नांडिस को भी मुंबई मेट्रो में देखा गया. दोनों जैसे ही मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे फैंस की भीड़ लग गई. उन्होंने मेट्रो के सफर का आनंद भी उठाया. 

2/5

स्टाइलिश दिखीं एरिका फर्नांडिस

एरिका फर्नांडिस की एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल की भी लोग बहुत तारीफ करते हैं. आज भी उन्हें व्हाइट कलर की ड्रेस में देखा गया. आउटफिट को खास बनाने के लिए उन्होंने प्रिंटेड पैटर्न वाली बेल्ट पहनी है. साथ ही ब्लैक कलर बूट्स उनके अंदाज को खास बनाते दिखे. 

3/5

करण नहीं हैं किसी से कम

करण कुंद्रा भी स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं. उन्हें लूट पेंट के साथ फंकी शूट में देखा गया. साथ ही उनकी शर्ट पर भी बहुत कूल पैटर्न बना हुआ नजर आया. लुक को कूल बनाने के लिए उन्होंने आंखों पर शेड्स भी लगाए हैं. 

4/5

लव अधूरा सीरीज में आएंगे नजर

'लव अधूरा' सीरीज में  मुन्नार के सुरम्य हिल स्टेशन पर बेस्ड कहानी दिखाई जाएगी. करण कुंद्रा और एरिका फर्नांडिस इस सीरीज में रोमांस करते दिखेंगे. कुछ दिन पहले आउट हुए ट्रेलर को फैंस ने काफी प्यार दिया था. 

5/5

कब होगी रिलीज?

करण कुंद्रा और एरिका फर्नांडिस  'लव अधूरा' सीरीज 13 मार्च को अमेजॉन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगी. देखना होगा कि दोनों की जोड़ी को फैंस कितनी प्यार देते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link