करीना-करिश्मा के साथ स्पॉट हुए जहांगीर और तैमूर, नन्हे से जेह बाबा ही हरकत देख घूमा लोगों का दिमाग, देखें फोटोज

Karisma-Kareena Spotted with Children: करीना कपूर अपने लाडले बेटों से बहुत प्यार करती हैं. उन्हें अक्सर अपने बच्चों के साथ देखा जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और बच्चों के साथ बांद्रा में नजर आईं. गाड़ी से एक-एक करके सभी सितारे उतरे. इसी बीच जहांगीर ने कुछ ऐसा किया कि लोग उन्हें देखते रह गए. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ. जेह बाबा हर बार कुछ ना कुछ कर लाइमलाइट में आ जाते हैं.

गीतू कत्याल Jan 30, 2024, 16:59 PM IST
1/5

मम्मी और मौसी के साथ दिखे जेह-तैमूर

सपनों की नगरी मुंबई में सितारों का दिखना आम है. कुछ देर पहले करिश्मा और करीना कपूर को जहांगीर और तैमूर के साथ बांद्रा में देखा गया. गाड़ी से उतरते वक्त सभी पैपराजी के कैमरे में कैप्चर हुए. 

 

2/5

नन्हे जेह बाबा ने क्या किया?

गाड़ी से उतरकर करीना जहांगीर और तैमूर का इंतजार करती नजर आती हैं. इस दौरान जेह के हाथ में एक बोतल दिखाई देती है. वो हाथ उठाते हैं और बोतल को जोर की फेंक देते हैं. इसके बाद केयर टेकर बोतल को उठाती दिखाई देती हैं. यह वीडियो मिनटों में वायरल हो गया है. 

3/5

करीना का लुक

हमेशा की तरह करीना आज भी कमाल की दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था. इस दौरान करीना ने एक ब्राउन कलर का सिंपल हैंडबैग भी लिया था और आंखों पर एक्ट्रेस काले रंग के गॉगल्स लगाई दिखीं. 

 

4/5

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर को भी देखा गया, पर उन्होंने कैमरे की तरफ एक बार भी मुड़कर नहीं देखा. एक्ट्रेस इस दौरान ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी शर्ट पहनी नजर आईं. वहीं, फुटवियर की बात करें तो उन्होंने सिंपल स्लीपर पहने हुए थे. 

5/5

जहांगीर और तैमूर हैं फेवरेट

जहांगीर और तैमूर से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं. दोनों हमेशा बिंदास नजर आते हैं. वही, जेह कभी पैपराजी को जाने के लिए कहते हैं, तो कभी सलाम करते दिखाई देते हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link