अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट से टीवी की पार्वती तक, ये 9 हसीनाएं `अमर सुहाग` के लिए रखेंगी पहला करवाचौथ
Celebs First Karwa Chauth 2024: 20 अक्टूबर को करवाचौथ है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ शाम को चांद का दीदार करने के बाद ही कुछ खाए-पिएंगी. बॉलीवुड में भी पति और पत्नी के इस अटूट प्यार के प्रतीक को धूमधाम से मनाया जाता है.
इन हसीनाओं का पहला करवाचौथ
इस साल कई बॉलीवुड और टेलीविजन एक्ट्रेसेस शादी के बंधन में बंधी हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस साल कौन सी हसीनाएं शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ का व्रत रखेंगी.
राधिका मर्चेंट
अंबानी खानदान की छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट की शादी इसी साल 12 जुलाई को हुई थी. राधिका का ये पहला करवाचौथ का व्रत है जिसे वो अनंत अंबानी के लिए रखेंगी. इन दोनों की शादी मुंबई में धूमधाम से हुई थी जिसके प्री-वेडिंग फंक्शन से लेकर शादी तक में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने पानी की तरह पैसा बहाया था.
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा का भी ये शादी के बाद पहला व्रत है. सोनाक्षी ने इसी साल 23 जून को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत जहीर इकबाल से शादी की थी. ये शादी सोनाक्षी ने अपने घर पर ही परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में की थी. इसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था.
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से इसी 24 सितंबर को सिंपल रीति-रिवाजों को साथ शादी की थी. इन दोनों ने शादी की फोटोज चुपके से सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. जिसमें दोनों प्यारे लग रहे थे. शादी के बाद अदिति का भी ये पहला करवाचौथ है.
रकुल प्रीत सिंह
जैकी भगनानी से रकुल प्रीत सिंह ने इसी साल 21 फरवरी को ग्रैंड वेडिंग की थी. इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे. इसके बाद एक शानदार रिसेप्शन भी रखा था. शादी के बाद रकुल और जैकी का ये पहला करवाचौथ है जिसके लिए एक्ट्रेस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
कृति खरबंदा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने इसी साल मार्च में पुलकित सम्राट से शादी की थी.ये शादी इन दोनों ने मानेसर में की थी. शादी के पहले इन दोनों ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था. हालांकि इन दोनों ने शादी से पहले एक साथ कई फिल्में भी की. अब ये इन दोनों का शादी के बाद पहला करवाचौथ है.
सुरभि चंदना
टीवी की 'नागिन' सुरभि चंदना की शादी इसी साल 2 मार्च को की थी. ये शादी इन दोनों ने जयपुर में की थी जिसमें टेलीविजिन के कई सितारे पहुंचे थे. इस शादी के बाद सुरभि ने सोशल मीडिया पर वेडिंग की फोटोज भी शेयर की थी.
सोनारिका भदौरिका
टीवी में 'पार्वती' का रोल निभाकर सोनारिका भदौरिका की पॉपुलैरिटी चरम पर थी. इस शो में सोनारिका की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के लोग कायल हो गए थे. सोनारिका ने विकास पराशर से इसी साल 18 फरवरी को सात फेरे लिए थे. लिहाजा, सोनारिका का भी ये शादी के बाद पहला करवाचौथ है.
आरती सिंह
गोविंदा की भांजी आरती सिंह भी इस साल दुल्हनिया बनी थीं. आरती ने इसी साल 25 अप्रैल को दीपक चौहान से शादी की थी. इस शादी की फोटोज और वीडियो आरती ने खूब शेयर की थी. इस साल आरती का भी ये पहला करवाचौथ है.
दिव्या अग्रवाल
'बिग बॉस ओटीटी' की पहली विनर दिव्या अग्रवाल का भी ये पहला करवाचौथ है. दिव्या ने इसी साल 20 फरवरी को अपूर्व पडगांवकर से सात फेरे लिए थे. दिव्या ने इस शादी को सिंपल रखा था और अपने चेम्बूर वाले घर में ही शादी की थी. शादी के बाद दिव्या का ये पहला करवाचौथ है.