Bollywood Actress Expensive Mangalsutra: इन एक्ट्रेस के मंगलसूत्र से नहीं हटेंगी नजर, एक की कीमत तो है करोड़ों में
Actress Costly Mangalsutra: परिणीति चोपड़ा के ब्राइडल लुक की चर्चा इस वक्त खूब हो रही है. इन दौरान उन्होंने अपने मंगलसूत्र को भी फ्लॉन्ट किया जो वाकई खूबसूरत था. वहीं परिणीति से पहले कई एक्ट्रेसेस अपने मंगलसूत्र और उसकी कीमत को लेकर सुर्खियां बंटोर चुकी हैं.
कैटरीना ने पहना सब्यसाची का डिजाइनर मंगलसूत्र
Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ने 2021 दिसंबर में विक्की कौशल संग शादी की जिसके चर्चे खूब हुए थे. दुल्हन बनीं कैटरीना कई बार अपने मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं जिसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था. इसकी कीमत 8 से 9 लाख तक बताई जाती है.
आलिया ने पहना कस्टमाइज्ड मंगलसूत्र
Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने भी अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट वेडिंग की. आलिया ने कस्टमाइज मंगलसूत्र बनवाया था जिसमे रणबीर का लकी नंबर 8 भी ऐड किया गया था. रिपोर्ट्स की माने तो इस मंगलसूत्र की कीमत 7 से 8 लाख तक थी.
यामी गौतम का मंगलसूत्र भी था क्लासी
Yami Gautam: घर के आंगन में गुपचुप फेरे लेकर फैंस को शादी का सरप्राइज देने वालीं यामी गौतम भी दुल्हन बनकर बेहद खूबसूरत लगी थीं. उनका मंगलसूत्र भी बेहद क्लासी था जिसमे हीरे के पेंडेंट के साथ काले मोती भी पिरोए गए थे. इस मंगलसूत्र की कीमत 3-5 लाख तक बताई जाती है.
प्रियंका के मंगलसूत्र की कीमत है 3-4 लाख
Priyanka Chopra: जोधपुर में रॉयल वेडिंग करने वालीं प्रियंका चोपड़ा की शादी के चर्चे तो सात समंदर पार भी हुए थे. प्रियंका का वेडिंग लुक हर तरह से खास था वहीं बात करें मंगलसूत्र की तो खुद उन्होंने इसकी झलक दिखाई थी. हीरे के मंगलसूत्र को सब्यसाची ने डिजाइन किया था जिसकी कीमत 3-4 लाख तक बताई जाती है.
अनुष्का का मंगलसूत्र भी है सबसे महंगा
Anushka Sharma: विराट कोहली की दुल्हनिया बनीं अनुष्का शर्मा ने बेहद गुपचुप डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और जब शादी की तस्वीरें आईं तो हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया था. अनुष्का के मंगलसूत्र की बात करें तो इसकी कीमत 52 से 55 लाख के बीच आंकी जाती है.
करोड़ों में है कियारा के मंगलसूत्र की कीमत
Kiara Advani: इसी साल राजस्थान में ही शादी करने वालीं कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक से भी किसी की नजरें नहीं हटी थीं. शादी के बाद कियारा के मंगलसूत्र ने काफी लाइमलाइट बंटोरी. वैसे इसकी कीमत जानकर भी आपको झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा के मंगलसूत्र की कीमत 2 से 3 करोड़ बताई जाती है.