Year Ender 2023: सुहाग का लाल रंग नहीं, इस साल बॉलीवुड की इन दुल्हनों ने पहना कुछ हटके कलर
Year Ender 2023: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने इस साल सात फेरे लिए हैं. साल 2023 में शादी करने वाली एक्ट्रेसेस की फेहरिस्त में कियारा आडवाणी से लेकर परिणीति चोपड़ा तक का नाम शामिल है. लेकिन आज हम उन एक्ट्रेसेस की बात नहीं कर रहे हैं, जिन्होंने इस साल शादी की, बल्कि उन एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इस साल शादी के दिन लाल रंग नहीं बल्कि हल्के रंग का जोड़ा पहना.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने वेडिंग आउटफिट्स को लेकर एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है. अब एक्ट्रेसेस लाल जोड़ा छोड़कर अपने खास दिन पर डिफरेंट कलर पहनना पसंद करती हैं. साल 2023 में कियारा आडवाणी ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी में रेड कलर का नहीं बल्कि लाइट पिंक कलर का जोड़ा पहना था.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने साल 2023 के सिंतबर महीने में राघव चड्ढा संग सात फेरे लिए थे. अपने खास दिन पर परिणीति ने भी लाल जोड़ा नहीं बल्कि पेस्टल कलर पहना था. पेस्टल कलर के वेडिंग आउटफिट के साथ परिणीति ने बड़े-बड़े स्टोन्स वाली ज्वैलरी कैरी की थी.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी साल 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी. अथिया ने भी लाल सुहाग का जोड़ा छोड़कर लाइट कलर का जोड़ा पहना था. एक्ट्रेस अथिया और केएल राहुल की दूल्हा-दुल्हन के तौर पर जोड़ी खूब जची थी.
एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने जून 2023 में अशेष सजनानी संग शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग डे पर पिंक कलर का लहंगा पहना था. पिंक लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने स्टोन और डायमंड ज्वैलरी कैरी की थी.
सिंगर और डांसर मुक्ति मोहन ने दिसंबर 2023 में एनिमल फेम एक्टर कुणाल ठाकुर से शादी की है. मुक्ति मोहन ने भी अपनी वेडिंग पर ऑफ व्हाइट के साथ लाइट पिंक मिक्स कलर वाला लहंगा पहना था. मुक्ति मोहन ने लाइट कलर के वेडिंग आउटफिट के साथ बड़े स्टोन्स वाली ज्वैलरी कैरी की थी.
एक्ट्रेस मालविका राज ने बिजनेसमैन प्रणव बग्गा ने साल 2023 नवंबर में धूमधाम से शादी की थी. अपनी शादी के दिन एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. लाल रंग हटकर मालविका ने अपने खास दिन पर गोल्डन कलर चुना था. मालविका की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.