IPL 2024: KKR के जश्न की 15 तस्वीरें, तीसरी ट्रॉफी जीतने के बाद स्टेडियम में मनी दिवाली

KKR Team Celebration Photos: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. चेन्नई के मैदान पर रविवार को खेले गए IPL फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एकतरफा अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से मात दे दी.

तरुण वर्मा May 27, 2024, 09:20 AM IST
1/15

IPL 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, मालिक शाहरुख खान, SRK के परिवार व दोस्तों ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में महफिल लूट ली. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की खिताबी जीत के बाद चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिवाली जैसा माहौल हो गया.

2/15

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. चेन्नई के मैदान पर रविवार को खेले गए IPL फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एकतरफा अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से मात दे दी.

3/15

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस तरह IPL 2012 और IPL 2014 के बाद अपने तीसरे खिताब पर कब्जा जमा लिया है. तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के मालिक शाहरुख खान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

4/15

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की खिताबी जीत के बाद शाहरुख खान अपने परिवार व दोस्तों के साथ मैदान पर उतर गए. शाहरुख खान के साथ इस दौरान उनकी वाइफ गौरी खान, बेटे आर्यन-अबराम और बेटी सुहाना खान मौजूद थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भी किंग खान के परिवार के साथ देखा गया.

5/15

शाहरुख खान और उनके परिवार ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उन्हें इस कामयाबी के लिए बधाई दी.

6/15

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ट्रॉफी जीतने के बाद शाहरुख खान बेहद खुश नजर आए. शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों को एक-एक कर गले लगा रहे थे.

7/15

शाहरुख खान ने इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर को गले लगाया और उनका माथा चूम लिया.

8/15

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की देखरेख में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देते हुए तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

9/15

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्राफी जीती थी. अब गुरू गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर केकेआर को तीसरी ट्राफी दिलाई. IPL 2024 सीजन से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मेंटॉर बनाना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ है.

10/15

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 3 (2012, 2014 और 2024) खिताब हासिल किए हैं. मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 के आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 के आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा 5-5 IPL ट्रॉफियों के साथ IPL के सबसे सफल कप्तान हैं.

11/15

गुजरात टाइटंस ने 1 आईपीएल खिताब (2022) अपने नाम किया था. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- IPL 2016, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद (DC) - IPL 2009 और राजस्थान रॉयल्स- IPL 2008 में चैंपियन बनी थी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार रात को खेले गए आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 57 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से मात देकर अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता है.

12/15

KKR ने दिखाया है कि क्यों उनकी टीम IPL इतिहास की खतरनाक टीमों में से एक है. IPL के 17 सीजनों में सिर्फ 7 टीमों ने ही चैंपियन बनने का स्वाद चखा है. ‘कोरबो, लोड़बो, जीतबो’ की सोच रखने वाली केकेआर इस तरह इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स (पांच) और मुंबई इंडियंस (पांच) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनी.

13/15

केकेआर चौथी बार फाइनल में पहुंची है और तीन बार चमचमाती ट्रॉफी उठाने में सफल रही. गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने आईपीएल के 17वें चरण का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई जो जानते हैं कि रणजी ट्राफियां कैसे जीती जाती हैं.

14/15

वेंकटेश अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए. रहमानउल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए.

15/15

अय्यर और रहमानउल्लाह गुरबाज ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच विजयी साझेदारी की. 10 साल से एक टीम इस इंतजार में थी कि वह फिर से आईपीएल की चमचमती ट्रॉफी उठाए. हर साल वह प्रयास करते रही. उसके लड़ाके संघर्ष करते रहे और आज चेपॉक में कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे की कहानी सच हो गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link