ईशा देओल से पहले इन सितारों को भी हुआ इंडस्ट्री के बाहर प्यार, किसी ने डॉक्टर तो कुछ ने क्रिकेटर संग किया ब्याह, मगर चूर-चूर हुआ रिश्ता

लाइफ पार्टनर चुनते वक्त सभी के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं. आम लोगों से लेकर सितारों तक, हर कोई अच्छे से सोच-समझकर ही शादी का फैसला लेता है. पर बहुत बार ऐसा भी हो चुका है जब पर्सनल रीजन की वजह से सितारे अलग होने का फैसला लेते हैं. इन दिनों ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबरें भी आग की तरह फैल रही है. ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया था, जिसे उनके तलाक से जोड़कर देखा गया. ईशा और भरत के अलावा इस लिस्ट में किन स्टार्स का नाम शामिल है, जानें इस आर्टिकल में.

गीतू कत्याल Jan 19, 2024, 06:06 AM IST
1/5

ईशा देओल और भरत तख्तानी

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी करने का फैसला लिया था. दोनों ने 29 जून के दिन शादी की थी. कपल की दो बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या तख्तानी और मिराया तख्तानी है. पर  दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो दोनों अलग हो गए हैं और कपल के बीच पिछले कुछ दिनों से कुछ ठीक नहीं चल रहा था. हालांकि, ईशा और भरत की तरफ से इस बारे में औपचारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. 

2/5

करिश्मा कपूर और संजय कपूर

करिश्मा कपूर और संजय कपूर भी अलग इंडस्ट्री से जुड़े थे. करिश्मा एक्ट्रेस और संजय बिजनेसमैन. दोनों ने साल 2003 में शादी की थी. कपल काफी खुश था. दोनों ने 1 बेटी और बेटे का जन्म दिया. जिनका नाम समायरा और कियान है. हालांकि शादी के कुछ साल बाद कपल के बीच चीजें बिगड़ गई, जिसके बाद दोनों ने तलाक का फैसला लिया. 

3/5

संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन क्रिकेटर और संगीता बिजलानी एक्ट्रेस थीं. दोनों ने 1996 में मुंबई के ताजमहल होटल में शादी की थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन की संगीता के साथ दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने नौरीन के साथ विवाह किया था. संगीता से साथ शादी के कुछ साल बाद भी दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. बता दें कि एक समय पर संगीता और सलमान की शादी के भी कार्ड भी छप गए थे, लेकिन बात किसी वजह से रुक गई. 

4/5

मनीषा कोइराला और सम्राट दहल

अभिनेत्री मनीषा कोइराला की शादी सम्राट दहल से काठमांडू में हुई थी.सम्राट का एक्टिंग की दुनिया से कोई लेना देना नहीं था, वो बिजनेसमैन थे. शादी के कुछ वक्त बात ही दोनों के बीच विवाद बढ़ गए थे. इस वजह से एक्ट्रेस बहुत परेशान हो गई थी. शादी के 2 साल बाद दोनों अलग हो गए थे.

5/5

ईशा कोप्पिकर और टिमी नारंग

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने साल 2009 में एक रेस्तरां मालिक से शादी की थी. शादी के सालों बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया. साल 2023 में दोनों अलग हो गए थे.टिमी नारंग का करोड़ों का बिजनेस है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link