iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, iOS 17.4 अपडेट में यूजर्स को मिलेंगे 5 धमाकेदार फीचर्स

iOS 17.4 Update: अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. Apple जल्द ही अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17.4 अपडेट लाने वाला है. इस नए अपडेट में कई नए और रोमांचक फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर्स बहुत काम आ सकते हैं. ऐप्पल हर बार यूजर्स के लिए अपडेट्स में कई खास फीचर्स लेकर आता है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ऐप्पल अपने इस अपडेट में खास चीजें लाने वाला है.

रमन कुमार Mar 03, 2024, 15:52 PM IST
1/5

चोरी से सुरक्षा

फोन चोरी होने पर अब और परेशान होने की जरूरत नहीं है. iOS 17.4 में नया Stolen Device Protection फीचर आ रहा है. ये फेस आईडी और आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल करके चोरों को आपके फोन तक पहुंचने से रोकेगा.

2/5

Vision Pro हेडसेट के साथ आसान कंट्रोल

अगर आप Apple के नए Vision Pro हेडसेट का इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं, तो आपको iOS 17.4 की जरूरत होगी. इस अपडेट में इग्नोर डबल टैप फीचर शामिल है. यह फीचर आपके विजन प्रो हैडसेट को आपके आईफोन से आसानी से कनेक्ट करने में मदद करेगा. 

3/5

बैटरी हेल्थ

इस अपडेट से आप अपने iPhone की बैटरी हेल्थ के बारे में और भी ज्यादा जान सकेंगे. iOS 17.4 में बेहतर बैटरी हेल्थ फीचर के जरिए आप ये पता लगा सकेंगे कि आपकी बैटरी कितनी अच्छी चल रही है और कब इसे बदलने की जरूरत पड़ेगी.

4/5

CarPlay में बेहतर नेविगेशन

इस अपडेट के बाद गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करना अब थोड़ा आसान हो जाएगा. iOS 17.4 अपडेट में CarPlay इस्तेमाल करने का तरीका और भी बेहतर हो जाएगा, खासकर उन कारों में जहां डुअल स्क्रीन होती हैं. इससे यूजर के लिए नेविगेट करना और आसान हो जाएगा. 

5/5

थर्ड-पार्टी ऐप्स की आजादी

यूरोपीय संघ के नए नियमों के चलते अब आप अपने iPhone पर पहले से इंस्टॉल ऐप्स के अलावा अन्य ऐप्स भी डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि, होम स्क्रीन पर ऐप्स को रखने की पाबंदी अभी भी लागू रहेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link