प्राइम वीडियो पर 5 सबसे खतरनाक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, जिन्हें देख 360° घूम जाएगा दिमाग, फिर भी आंखें गड़ाए देखते रहेंगे

Top 5 Suspense thriller Movies picks on Prime Video: अगर आप ओटीटी पर टॉप फिल्में ढूंढ-ढूंढकर थक चुके हैं तो अब बस कीजिए. हम आपके लिए `वॉट टू वॉच` सीरीज में लाए हैं बेस्ट 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. चलिए बताते हैं.

वर्षा Nov 20, 2024, 08:00 AM IST
1/6

प्राइम वीडियो की 5 सबसे खतरनाक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में

अगर आप ओटीटी पर कुछ सस्पेंस और थ्रिलर भरा देखने के लिए सर्च कर रहे हैं तो हम लाए हैं आपके काम की 5 फिल्में. 'वॉट टू वॉच' सीरीज में आज बात होगी अमेजन प्राइम वीडियो की 5 सबसे टॉप क्लास फिल्मों की जहां कूट-कूटकर सस्पेंस थ्रिलर भरा है और एक एक फिल्म आपको इंप्रेस कर देगी. तो नोट कर लीजिए ये पांच नाम.

2/6

कूमन फिल्म ओटीटी पर

इस लिस्ट में है सबसे पहले कूमन फिल्म. ये एक मलयालम फिल्म है. मलयाली फिल्मों को सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता है. जिनकी कहानी लोगों को खूब पसंद आती है. ये फिल्म साल 2022 में आई थी जिसे जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया था. कूमन मूवी की कहानी केरल-तमिलनाडु फिल्म के बॉर्डर पर बसे एक गांव की है. जहां एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द स्टोरी चलती है. 

3/6

कैसी है स्माइल फिल्म

अब एक हॉलीवुड फिल्म भी है जिसे आप वीकेंड पर देख सकते हैं. इस फिल्म का नाम है स्माइल, जो कि साल 2022 में रिलीज हुई थी और अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस अमेरिकी मनोवैज्ञानिक  हॉरर फिल्म है, जो नाम की तरह बिल्कुल नहीं बल्कि बहुत ज्यादा डरावनी है.

4/6

शानदार हिंदी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है वध

अगर कुछ हल्का फुल्का थ्रिलर से भरा देखना चाहते हैं तो वध एक बढ़िया ऑप्शन है. जहां शानदार एक्टिंग और प्यारी सी कहानी का मेल देखने को मिलता है. वध में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं. फिल्म 9 दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी कर्ज से दबे ईमानदार व्यक्ति की है कि कैसे मुश्किल वक्त में उसके हाथ एक हत्या हो जाती है. बूढ़ा आदमी कैसे इस स्थिति को संभालता है यही आप फिल्म में देख सकेंगे.

5/6

अलोन फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर

अलोन फिल्म एक बेस्ट थ्रिलर फिल्म है जो कि 2020 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक मनरोगी है जो खून का प्यासा है. वो एक महिला के पीछे पड़ जाता है. अब वह कैसे इस स्थिति से निपटती है यही इस फिल्म में देखने को मिलता है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

6/6

पेनिक रूम एक अमेरिकी थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म

पेनिक रूम एक अमेरिकी थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म है जो कि साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मेग और सारा की कहानी है जो एक कमरे में छिपी है. कुछ घुसपैठिए उनके घर में घुस आए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link