King Charles III ही नहीं, British Royal Family के इन मेंबर्स को भी हो चुका है Cancer
List Of British Royal Family Members Diagnosed With Cancer: कैंसर बीमारी ने ब्रिटिश रॉयल फैमिली को भी परेशान किया है, ताजा मामला मौजूदा किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) का है. बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने जानकारी दी है कि जब राजा चार्ल्स एनलार्ज्ड प्रोस्टेट (enlarged prostate) के इलाज के लिए लंदन क्लीनिक में भर्ती हुए थे, उसके एक हफ्ते बाद उनको कैंसर होने पता चला. आइए जानते हैं कि इस शाही परिवार के कौन-कौन लोगों को कैंसर हो चुका है.
किंग चार्ल्स तृतीय
किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) का पूरा नाम चार्ल्स फिलिप आर्थर जॉर्ज (Charles Philip Arthur George) जिनका जन्म 14 नवंबर 1948 को हुआ था, वो 8 सितंबर 2022 को अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वीतीय (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद ब्रिटेन के महाराजा बने थे. फरवरी 2024 को जब उन्होंने डाइग्नोसिस कराया तो रिपोर्ट में कैंसर बीमारी का पता चला.
एलिजाबेथ बोज ल्योन
एलिजाबेथ बोज ल्योन (Elizabeth Bowes-Lyon) को क्वीन मदर (Queen Mother) के नाम से भी जाना जाता था, वो महारानी एलिजाबेथ द्वीतीय की मां थीं. उन्हें कई तरह का कैंसर था जिसे काफी वक्त तक आम लोगों से छिपाया गया. 2002 में 101 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
किंग एडवर्ड सप्तम्
किंग एडवर्ड सप्तम् (King Edward VII) का कार्यकाल 1901 से लेकर 1910 तक रहा उन्हें रोडेंट अल्सर (Rodent Ulcer) की शिकायत थी जिसे बेसेल-सेल कारिसीनोमा (Basal-Cell Carcinoma)भी कहा जाता है. इसे नाक के बगल से हटाया गया था और वो रेडियम की मदद से साल 1907 में ठीक हो गए थे.
किंग एडवर्ड अष्टम
किंग एडवर्ड अष्टम (King Edward VIII) जिन्हें 'द ड्यूक ऑफ विंडसर' (The Duke of Windsor) भी कहा जाता है, उन्हें साल 1971 में गले के कैंसर होने का पता चला, क्योंकि वो काफी समय से स्मोकिंग कर रहे थी, फिर एक साल बाद उनका निधन हो गया.
किंग जॉर्ज षष्ठम्
किंग जॉर्ज षष्ठम् (King George VI) का कार्यकाल 1936 से 1952 के बीच रहा है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) की एक स्टडी के मुताबिक जॉर्ज हेवी चेन स्मोकर थे जिसके कारण उन्हें लंग कैंसर (Lung Cancer) हो गया था. हालांकि बाएं फेफड़े के ट्यूमर को साल 1951 में सर्जरी की मदद से रिमूव कर दिया गया था.
राजकुमारी विक्टोरिया
महारानी विक्टोरिया (Queen Victoria) और प्रिंस अल्बर्ट (Prince Albert) की बेटी राजकुमारी विक्टोरिया (Princess Victoria) को साल 1898 में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) का पता चला था था, जिसके बाद वो लंबे वक्त तक बेडरिडेन रहीं, फिर कैंसर उनके स्पाइन तक फैल गया. 5 अगस्त 1901 को 60 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
सारा फर्ग्यूसन
सारा फर्ग्यूसन (Sarah Ferguson) जिनको सारा, 'द डचेज ऑफ यॉर्क' (The Duchess of York) भी कहा जाता है, उन्होंने जून 2023 को बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है जिसके बाद उन्होंने सिंगल मास्टेक्टॉमी (Single Mastectomy) कराई. फिर जनवरी 2024 को पता चला कि उन्हें दूसरे तरह का कैंसर है जिसे मैलीगनेंट मेलेनोमा (Malignant Melanoma) कहते हैं.