Lok Sabha Elections 2024: कहां है मतदान केंद्र और कौन-कौन है प्रत्याशी? ऐप से मिलेगी A To Z जानकारी

भारत में लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुका है और आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस बार चुनाव आयोग ने वोटर्स और केंडिडेट्स से लेकर चुनाव आचार संहिता में जनभागिदारी सुनिश्चित करने के लिए कई ऐप्स पेश किए हैं. अगर आपको मतदान केंद्र या प्रत्याशी के बारे में जानना है तो ऐप से आसानी से पता चल जाएगा. वोटर आसानी से घर बैठे देख सकते हैं कि वोटर लिस्ट में उनका नाम है या नहीं. ये ऐप्स आपका सारा काम आसान कर देंगी. अब आपको मंजूरी पाने के लिए कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा...

मोहित चतुर्वेदी Wed, 20 Mar 2024-11:38 am,
1/5

नो यॉर केंडिडेट

आपके यहां कौन उम्मीदवार है? इसकी जानकारी के लिए ये ऐप मददगार साबित होगा. चुनाव आयोग की तरफ से यह ऐप तैयार किया है. इस ऐप से बता चलेगा कि किस पार्टी से कौन सा उम्मीदवार है. उसकी संपत्ति कितनी है और उसके ऊपर कोई आपराधिक मामला है या नहीं. ये सभी देख सकेंगे. 

2/5

वोटर हेल्पलाइन

वोटर की मदद करने के लिए चुनाव आयोग ने यह ऐप तैयार किया है. यहां आपको वोटर लिस्ट से लेकर पोलिंग स्टेशन तक की जानकारी मिल जाती है. अगर आपका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो फॉर्म 6 के जरिए नाम जोड़ने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

3/5

वोटर टर्न आउट

काउंटिंग के दौरान कौन आगे चल रहा है और पीछे. इसकी जानकारी देने के लिए चुनाव आयोग ने यह ऐप बनाया है. इस ऐप से घर बैठे नतीजों की जानकारी मिल जाएगी. 

4/5

सुविधा-कैंडिडेट

किसी भी पोलिटिकल पार्टी और केंडिडेट्स को किसी कार्यक्रम की मंजूरी लेने के लिए चुनाव अधिकारियों के पास जाने की जरूरत नहीं है. इस ऐप से आवेदन कर सकते हैं. 

 

5/5

सी विजिल : इस पर सीधे शिकायत होगी

अगर आप देख रहे हैं कि कहीं आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो इस ऐप पर सीधे आयोग को शिकायत कर सकते हैं. यहां फोटो या वीडियो अपलोड करने की भी सुविधा मिलती है. यहां आपको लोकेशन भेजने की जरूरत नहीं होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link