4 अफसर, 25 ठिकाने और... एक टिप पर पड़ी रेड, ज्वैलरी देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
Karnataka Lokayukta conducts raids: कर्नाटक लोकायुक्त ने प्रदेश के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के सिलसिले में एक बड़ी छापेमारी की है. लोकायुक्त की एक बड़ी टीम ने चिक्काबल्लापुर और अन्य 25 ठिकानों पर एक साथ लाइव रेड चलाई. इस पूरे एक्शन के दौरान बहुत भारी तादाद में कैश और सोने-चांदी और अन्य महंगी धातुओं की ज्वैलरी बरामद की गई.
1/5
आज सुबह जब लोग सोकर उठे उससे पहले लोकायुक्त की बड़ी टीम अलग-अलग ठिकानों पर रेड मारने के लिए निकल चुकी थी.
2/5
एक इनपुट पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. अभी इस रेड की पूरी डिटेल्स आना बाकी है.
3/5
बताया जा रहा है कि आरोपियों के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होने के साथ कुछ और धाराओं में केस दर्ज हो सकता है.
4/5
इससे पहले भी लोकायुक्त की रेड में भारी तादाद में कैश और गहने मिले थे.
5/5
इस साल लोकायुक्त ने करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति और अन्य दस्तावेज भी पकड़े हैं.