चीन ने कराई ब्रिटेन की जासूसी? H6 के पूर्व PM से रिश्ते! रॉयल फैमिली कनेक्शन पर बवाल

Spy H6 Allegedly Linked to British Royal Family: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles) के छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू के बेहद करीबी और भरोसेमंद’ (Prince Andrew scandal) के रूप में ‘बकिंघम पैलेस’ (Buckingham Palace) में पैठ बनाने में कामयाब रहे एक कथित चीनी जासूस (`H6` Spy Controversy Unfolds Britain) की कहानी लगातार वायरल हो रही है. ये मामला रॉयल फैमिली की सफाई के बावजूद गरमाता जा रहा है. इस बीच आरोपी जासूस के वकील ने ब्रिटिश कोर्ट में अपनी एंट्री पर लगा BAN हाटाने के लिए याचिका लगाई है. रॉयल फैमिली से जुड़ा ये एपिसोड एकदम फिल्मी है.

1/6

प्रिंस एंड्र्यू

इस पूरे केस में अबतक ये साफ नहीं है कि यांग, आखिरकार प्रिंस एंड्रयू के करीबी कैसे बने. उधर हाईकोर्ट की सुनवाई यानी कोर्ट रूम में रखी गई दलीलों के मुताबिक ये पता चला कि कारोबारी को साल 2020 में प्रिंस की बर्थडे पार्टी में इनवाइट किया गया था. तब उनके परिचय के दौरान यह बताया गया था कि चीन में संभावित निवेशकों के साथ व्यवहार करते समय वह प्रिंस की ओर से लाइजनिंग का काम कर सकते हैं. इससे पहले ब्रिटेन के प्रति शत्रुतापूर्ण गतिविधि के शक की जांच करने की संवैधानिक शक्तियों के तहत कथित स्पाई को नवंबर 2021 में ब्रिटेन की बॉर्डर पुलिस के अफसरों द्वारा रोककर पूछताछ की गई थी. उस दौरान उसके पास से जब्त हुए उपकरणों में एक लेटर बरामद हुआ था. उसमें यांग को प्रिंस एंड्रयू के सलाहकारों में से एक बताया गया था.

2/6

जासूसी का आरोप

दूसरी ओर पूर्व-टोरी नेताओं का कहना है कि चीन के ब्रिटेन में जासूसी के प्रयास स्पष्ट रूप से हुए हैं. क्योंकि उसने कई प्रभावशाली लोगों समेत रॉयल फैमिली का भरोसा भी जीत रखा था. 2020 तक वो यांग ऐसी कंपनी चला रहे थे जो ब्रिटेन के कारोबारियों को चीन में व्यापार करने के लिए सलाह और परामर्श दोनों दे रही थी. जांच में आगे पता चला कि यांग उस 48 ग्रुप क्लब के मानद सदस्य थे, जो यूके और चीन के बीच बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए लंदन बेस्ड प्रमुख ब्रिटिश नेताओं का एक समूह था.

3/6

मैं अब उसके संपर्क में नहीं: ‘ड्यूक ऑफ यॉर्क

इससे पहले ‘ड्यूक ऑफ यॉर्क’ एंड्रयू ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने कथित जासूस के साथ अपने ‘सभी संपर्क खत्म कर लिए हैं.’  हालांकि पिछले हफ्ते, प्रिंस एंड्रयू ने अपने अधिकारिक बयान में कहा था- 'उन्होंने चीनी व्यवसायी के साथ सभी संपर्क बंद कर दिए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इससे पहले कारोबारी के साथ हुई उनकी सारी मीटिंग्स आधिकारिक चैनलों के जरिए हुईं और इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की संवेदनशील प्रकृति या गंभीर विषय पर चर्चा नहीं हुई.

4/6

मैं ब्रिटेन का बुरा सोच भी नहीं सकता: यांग

अपने नाम का खुलासा होने के बाद, यांग ने कहा कि वो ब्रिटेन की कथित पॉलिटिकल माहौल यानी राजनीतिक का शिकार थे. कारोबारी ने अपने बयान में कहा, 'जब संबंध अच्छे होते हैं तब चीनी निवेश की मांग की जाती है, तो ब्रिटेन में मेरा स्वागत होता है. जब संबंधों में खटास आती है, तो लोग एंटी चाइना हो जाते हैं. तब मुझे यूके से बाहर कर दिया जाता है. मेरा पूरा करियर दांव पर है. मैंने जिंदगी के 20 अहम साल ब्रिटेन और चीन के बीच का कारोबार बढाने के लिए दिए हैं. मैं ब्रिटेन में लाखों पाउंड का निवेश लाने का हिस्सा रहा हूं. मैं ब्रिटेन को अपना दूसरा घर मानकर प्यार करता हूं. मैं ब्रिटेन के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने की सोच भी नहीं सकता. मैं कभी भी एंट्री यूके काम नहीं करूंगा.' यांग के वकील ने कहा, 'उनका मुवक्किल अभी भी उनके यूके में एंट्री बैन के आदेश के खिलाफ अपील करना चाहता है'.

 

5/6

दो-दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के टच में था कथित जासूस

कैमरन और थेरेसा ने उस शख्स के जासूस होने संबंधी किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है. इसके बावजूद कथित जासूसी का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यूके के एक बड़े जज ने कहा, 'केस का चिंताजनक पहलू ये है कि संदिग्ध ने रॉयल फैमिली के कुछ लोगों का भरोसा जीत रखा था. पहले तकनीकि वजहों से कथित जासूस के नाम का खुलासा न करते हुए उसे ‘H6’ कोड नेम दिया गया था. BBC की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित संदिग्ध जासूस एक बिजनेसमैन है. कोर्ट ने उसकी पहचान सार्वजनिक करने का आदेश दिया है.  डेविड कैमरन का हवाला देते एक सूत्र के कहा, ‘डेविड कैमरन करीब 10 साल तक कंजरवेटिव पार्टी के नेता और 6 साल तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री रहे. उस दौरान हजारों इवेंट्स में उनकी अनगिनत लोगों से मीटिंग हुई. उस शख्स के बारे में इससे ज्यादा कोई और जानकारी नहीं है कि वो एक कारोबारी है.’ वहीं थेरेसा मे के प्रवक्ता ने कहा कि ‘उन्हें यह याद नहीं है कि कथित स्पाई के साथ उनकी तस्वीर कब और कहां खींची गई थी.'

6/6

रॉयल कंट्रोवर्सी कब खत्म होगी?

रॉयल सूत्रों के मुताबिक प्रिंस एंड्रयू इस साल क्रिसमस और नए साल के मौके पर शाही परिवार के आयोजनों में शामिल नहीं होंगे. माना जा रहा है कि वो यूके के हॉट टॉपिक बन चुके कथित स्पाई स्कैंडल से रॉयल फैमिली की गुडविल को पहुंचे नुकसान का डैमेज कंट्रोल के लिए इस साल सभी पारिवारिक कार्यक्रमों से हट जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि प्रिंसेस बीट्राइस जो अपने पिता प्रिंस एंड्रयू से जुड़े विवादों को निपटाने में अहम भूमिका निभाती हैं, उन्होंने इस मामले में फैमिली को डिफेंड करने की पहल की है. हालांकि ज़ी न्यूज़ प्रिंसेस की इन्वॉलमेंट की पुष्टि नहीं करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link