नीली आंखें, गुलाबी होंठ, दिखने में ऐश्वर्या राय की `जुड़वा बहन`....हैरान कर देगी पाकिस्तानी बिजनेसवुमन कंवल चीमा की कमाई

Pakistani Businesswomen Kanwal Cheema: तस्वीर देखकर आप भी धोखा खा गए होंगे. आप भी इन्हें ऐश्वर्या राय समझ रहे होंगे. दिखने में हूबहू बॉलीवुड एक्सट्रेस ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली ये मोहतरमा पाकिस्तान की जानीमानी बिजनेसवुमन हैं.

बवीता झा Oct 23, 2024, 15:44 PM IST
1/7

ऐश्वर्या राय की डिट्टो कॉपी

Aishwarya Rai Pakistani Doppelganger Kanwal Cheema: नाक, कान, आंखें, आवाज....सब कुछ हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी. अगर नजर में देखें तो कोई भी धोखा खा जाए. हालांकि खुद की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस से किए जाने पर वो नाराज हो जाती है, खुद को ऐश्वर्या राय का डुप्लीकेट कहने पर वो चिढ़ जाती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं. पाकिस्तान की रहने वाली कंवल चीमा की शक्लस और आवाज ऐश्वर्या राय से मिलती है, लेकिन पेशे में ये दोनों बिल्कुल अलग है.  कंवल चीमा पाकिस्तान की जानी-मानी बिजनेसवुमन हैं. 

2/7

कौन हैं कंवल चीमा

कंवल चीमा एक पाकिस्तानी बिजनेसवुमन हैं, जिनकी शक्ल और आवाज हूबहू ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलती है. कंवल चीमा ने सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है. कारोबार की बात करें तो 200 अरब डॉलर की कंपनी में लाखों की सैलरी छोड़कर उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया. उन्होंने अपना डिजिटल स्टार्टअप डिजिटल प्लैटफॉर्म माई इम्पैक्ट मीटर (MIM) शुरू किया. 

3/7

क्या करती हैं कंवल चीमा की कंपनी

शुरुआती पढ़ाई पाकिस्तान में करने के बाद उन्होंने दूसरी से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई रियाद की. उसके बाद की पढ़ाई के लिए वो अमेरिका और ब्रिटेन गई. पढ़ाई के बाद वो वापस पाकिस्तान लौटी. हालांकि उनका अधिकांश समय रियाद में ही बीता. नौकरी भी वहीं की, लेकिन 200 अरब डॉलर वाली कंपनी की नौकरी को छोड़कर उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की. 

4/7

1 मिलियन वाली नौकरी छोड़ी

 माई इम्पैक्ट मीटर (MIM) की फाउंडर और सीईओ कंवल चीमा ने खुद एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि उन्होंने  मिलियन डॉलर की सैलरी वाली नौकरी छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू किया.  अपने स्टार्टअप के जरिए वो उन लोगों तक मदद पहुंचाना चाहते हैं, जो 

5/7

पाकिस्तान की बिजनेसवुमन

कंपनी संभालने के साथ-साथ वो पाकिस्तान एंतरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष भी हैं. अपने स्टार्टअप के जरिए वो दुनिया भर के उन लोगों की मदद करती हैं, जो जरूरतमंदों की मदद करना चाहते है. उनके प्लेटफॉम के जरिए मददगार और मदद करने वाले को कनेक्ट किया जाता है. 

6/7

शुरू किया अपना काम

 

 

लोग जो कुछ भी देना चाहते हैं उनके प्लेटफॉर्म के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचा सकते हैं. अपना काम शुरू करने से पहले वो CISCO की पूर्व-ग्लोबल अकाउंट डायरेक्टर और ग्राफिएंट यूएसए की पूर्व-वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग रह चुकी हैं. 

7/7

ऐश्वया राय के तुलना करना पसंद नहीं

 

 

अकस्र उनसे ऐश्वर्या राय के हमशक्ल होने को लेकर सवाल पूछा जाता है, लेकिन उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है.  अपनी सफलता का श्रेय वो अपने पति और ससुरालवालों को देती है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link