PICS: छूना भी है मना! कीमत-3,00,000,00; इस नई SUV को देखकर बारिश की तरह फिसलेगी नजर

Lotus Eletre Electric SUV launch: स्पोर्ट्सकार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी लोटस (Lotus) ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपनी Eletre प्योर इलेक्ट्रिक SUV को 2.55 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.

लक्ष्य राणा Fri, 10 Nov 2023-8:59 am,
1/5

Lotus Eletre

वेरिएंट और कीमत: Lotus Eletre लाइनअप में तीन वेरिएंट- Eletre, Eletre S और Eletre R में उपलब्ध है. इनकी कीमत क्रमशः 2.55 करोड़ रुपये, 2.75 करोड़ रुपये और 2.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) है.

2/5

Lotus Eletre

पावरट्रेन और रेंज: यह दो पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी. Eletre और Eletre S में 603bhp/710Nm ड्यूल-मोटर कॉन्फ़िगरेशन मिलेगी. यह कारें 600km रेंज दे पाएंगी. वहीं, Eletre R वेरिएंट में 905bhp/985Nm ड्यूल-मोटर सेटअप होगा. यह 490km की रेंज दे पाएगी. 

3/5

Lotus Eletre

बैटरी पैक: तीनों वेरिएंट में 112kWh बैटरी पैक मिलेगा. इसके साथ ही, AWD सिस्टम, टॉर्क वेक्टरिंग, 5 ड्राइव मोड और एक्टिव एयर सस्पेंशन मिलेगा. बैटरी पैक को फास्ट चार्जर से केवल 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर 22kWh AC चार्जर भी शामिल है.

4/5

Lotus Eletre

परफॉर्मेंस: Lotus Eletre R दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक SUV है, यह मात्र 2.95 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 258 किमी प्रति घंटा है. इसके टॉप-टियर R वेरिएंट में कार्बन फाइबर पैक, हैंडलिंग पैक, हाई-परफॉर्मेंस टायर और ग्लॉस ब्लैक व्हील्स हैं.

5/5

Lotus Eletre

फीचर्स: इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 12-वे पावर्ड एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, 4-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ सेंट्रली माउंटेड 15.1-इंच फुल हाई-डेफिनिशन OLED सेंटर स्क्रीन, 1,380-वाट वाला 15-स्पीकर केईएफ प्रीमियम ऑडियो सिस्टम है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link