घर में ये पौधे लगाते ही होगा चमत्कार, नौकरी-व्यापार में मिलेगी तेजी से उन्नति और बेशुमार धन!
Lucky Plants for Home: पौधे माहौल में सकारात्मकता और ताजगी लाते हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को तो बेहद लकी माना गया है. इन पौधों का घर में होना धन-दौलत, तरक्की, सुख और सौभाग्य देता है.
मनी प्लांट
मनी प्लांट के नाम से ही जाहिर है कि यह पौधा घर में धन और समृद्धि लाता है. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए इस प्लांट को बहुत कारगर माना गया है. लेकिन इसे लगाते समय ध्यान रखें कि इसमें सूखी पत्तियां ना लगी रहें. साथ ही बेल नीचे से ऊपर की ओर जाए.
अपराजिता का पौधा
अपराजिता के पौधे को बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया है. अपराजिता का पौधा घर के पूर्व, उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में लगा लें. आपको तेजी से नौकरी और व्यवसाय में तरक्की मिलेगी. धन लाभ होगा. आपका घर धन-धान्य से भर जाएगा.
क्रासुला का पौधा
क्रासुला प्लांट को धन खींचने वाला चुंबक कहा जाता है. क्रसुला प्लांट जिस घर में हो, वहां कभी आर्थिक तंगी नहीं होती है. बल्कि धन आने के नए स्त्रोत बनें. तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. घर में खुशहाली रहती है.
शमी का पेड़
शमी का पेड़ का संबंध शनि देव से है. शनि दोष से निजात पाने के लिए और शनि देव की कृपा पाने के लिए घर में शमी का पेड़ लगाना चाहिए. शमी को पेड़ नौकरी-व्यापार में तरक्की दिलाता है. धन की आवक बढ़ती है. घर के सदस्यों में प्रेम बढ़ता है.
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है. यह पौधा अपने आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. जिस घर में ये पौधा हो, वहां हमेशा सुख-समृद्धि, शांति रहती है. तुलसी के पौधे की रोज पूजा करना भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की अपार कृपा दिलाता है. ऐसे घर में कभी तंगी नहीं होती है.