Madgaon Express Screening: नोरा फतेही ने ढाया कहर, ग्लैमरस लगीं कुशा, `मडगांव एक्सप्रेस` स्क्रीनिंग में सितारों ने बिखेरा जलवा
Madgaon Express Screening: `मडगांव एक्सप्रेस` थियेटर में रिलीज हो गई है. इस फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले मुंबई में लेट नाइट स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्क्रीनिंग में फिल्म के स्टारकास्ट के अलावा कई सितारे पहुंचे. देखिए इस स्क्रीनिंग की फोटोज.
नोरा फतेही
नोरा फतेही इस मौके पर ग्रे कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहनकर 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्क्रीनिंग में पहुंचीं. खुले बाल, हाई हील्स, हाथ में हैंडबैग और लाइट मेकअप में नोरा का किलर लुक देखने लायक है.
दिव्येंदु शर्मा
दिव्येंदु शर्मा इस मौके पर व्हाइट टी-शर्ट और नीले कलर की शर्ट ओपन करके पहने दिखे.
रेमो डिसूजा
रेमो डिसूजा ब्लैक शर्ट, ब्लैक कैप और ब्लैक पजामा पहने नजर आए. अपने लुक को पूरा करने के लिए व्हाइट शूज पहने. रेमो ने रेड कार्पेट पर आकर कई पोज दिए.
करण टैकर
करण टैकर स्क्रीन में ब्लैक टी-शर्ट और लेदर की पैंट पहनकर पहुंचे. करण टैकर का ये डैशिंग लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
अविनाश तिवारी
अविनाश तिवारी ब्राउन और ब्लैक कॉम्बेशन की जैकेट और पैंट पहनकर आए. देखिए ये फोटो.
मुकेश छाबरा
मुकेश छाबरा चेक की शर्ट पहनकर पहुंचे.
दर्शन कुमार
दर्शन कुमार कुणाल खेमू की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म को देखने पहुंचे.
अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी का ये लुक देखिए. अभिषेक ब्राउन और व्हाइट कॉम्बिनेशन की टी-शर्ट और ब्राउन ट्राउजर और कैप लगाए नजर आए.
कुशा कपिला
कुशा कपिला लूज जींस, व्हाइट शर्ट और रेड कलर का हैंडबैग लेकर पहुंचीं. इनका लुक काफी ग्लैमरस लगा