मकर संक्रांति पर इन 5 चमत्कारी मंत्रों से करें सूर्य देव को प्रसन्न, तरक्की में लग जाएंगे चार चांद
Makar Sankranti 2025 Mantra: हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में शामिल मकर संक्रांति की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. यह पर्व पौष मास में उस समय मनाया जाता है, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर संक्रांति पर्व का विशेष धार्मिक महत्व है और इसे स्नान-दान और पुण्य कर्मों के लिए विशेष शुभ माना गया है. परंपरा के अनुसार, इस दिन घर-घर में खिचड़ी बनाई जाती है, जिससे इसे `खिचड़ी पर्व` भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में 14 जनवरी को मनाया जाएगा. अगर आपकी कुंडली में सूर्य या शनि की स्थिति कमजोर है, तो मकर संक्रांति के दिन विशेष मंत्रों का जाप करने से उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है. आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में.
सूर्य मंत्र- 1
ओम् ऐहि सूर्य सह स्त्रांशों तेजोराशे जगत्पते,
अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घ्यं नमो स्तुते
मंकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाते वक्त इस मंत्र का जरूर जाप करें. कहते हैं कि इस मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य देव को जल देने से कुंडली का कमजोर सूर्य मजबूत होता है.
सूर्य मंत्र- 2
आदित्यतेजसोत्पन्नं राजतं विधिनिर्मितम्।
श्रेयसे मम विप्र त्वं प्रतिगृहेणदमुत्तमम्।।
मकर संक्रांति के दिन आदित्य मंडल दान के वक्त इस मंत्र का उच्चारण करना शुभ है. ऐसा करने से हर प्रकार के दोष खत्म हो जाते हैं. साथ ही सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
सूर्य मंत्र-3
इन्द्रं विष्णुं हरिं हंसमर्कं लोकगुरुं विभुम्
त्रिनेत्रं त्र्यक्षरं त्र्यङ्गं त्रिमूर्तिं त्रिगतिं शुभम्
सूर्य संक्रांति के अवसर पर इस मंत्र का जाप करने से सूर्य देव के साथ-साथ इंद्र देव की कृपा भी प्राप्त होती है. मान्यता है कि इस मंत्र के उच्चारण से जीवन में सूर्य सा तेज आता है.
सूर्य मंत्र 4
"ॐ ह्रीं सूर्याय नमः"
मकर संक्रांति के दिन इस सूर्य मंत्र के जाप से भगवान भास्कर बहुत जल्द प्रसन्न है. सूर्य देव का यह बीज मंत्र सूर्य देव की कृपा पाने के लिए खास है. ऐसे में मकर संक्रांति के दिन इस मंत्र को बोलते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके अलावा यह मंत्र उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी खास है.
सूर्य मंत्र- 5
ॐ सूर्याय आदित्याय श्री महादेवाय नमः
कहा जाता है कि मकर संक्रांति पर इस मंत्र के जाप से सूर्य देव की शक्तियां जागृत होती हैं. इस मंत्र का जाप करने से आत्मविश्वास मजबूत होता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है. नकारात्मकता को दूर करने में भी यह मंत्र सहायक माना गया है.