Malaika-Arjun Spotted: मलाइका-अर्जुन की स्टोरी में आया एकदम नया ट्विस्ट, गॉसिप पर लगेगा ब्रेक!
Malaika Arora and Arjun Kapoor Spotted: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के 6 साल के रिश्ते के टूटने की खबरें कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार खूब वायरल हो रही थीं. लेकिन बीते दिन एक्टर के एक कमेंट से ब्रेकअप की खबरों को विराम लगा दिया था. वहीं अब मलाइका और अर्जुन दोनों ने ही ब्रेकअप की खबरों को मुंबई की बारिश में धो डाला है. जी हां...मुंबई की बारिश के बीच मलाइका और अर्जुन साथ स्पॉट हुए हैं!
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ब्रेकअप की खबरों को हवा तब मिली जब कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर अकेले वेकेशन पर निकल पड़े थे.
इतना ही नहीं अर्जुन कपूर का नाम एक्ट्रेस कुशा कपिला से भी सोशल मीडिया पर जोड़ा जाने लगा था. जिस पर कुशा कपिला ने एक पोस्ट पर कमेंट के जरिए अफवाहों पर विराम लगाया था.
मलाइका और अर्जुन ने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी लगातार बरकरार रखी, जिससे अफवाहों को खूब हवा भी मिली. ऐसी भी खबरें वायरल हुईं कि ब्रेकअप की वजह से मलाइका ने अर्जुन के पिता और बहनों को अनफॉलो कर दिया हैं.
लेकिन बीते दिन इंटरनेशनल डॉग डे पर जब मलाइका अरोड़ा ने अपने डॉगी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, उसपर अर्जुन कपूर ने प्यार भरा कमेंट कर ब्रेकअप की सभी खबरों को ठंडा कर दिया था.
ब्रेकअप की खबरों को हवा करने के बाद अब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रविवार की दोपहर मुंबई की बारिश के बीच साथ में स्पॉट हुए. ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर में स्पॉर्टी लुक में अर्जुन कपूर नजर आए तो वहीं व्हाइट टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट्स में मलाइका का लुक देखने लायक रहा.