मनाली में बर्फबारी के बीच कैसे फंस गईं 1000 गाड़ियां? रातभर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन

Manali Traffic Jam Photos: हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोमवार को भारी बर्फबारी की वजह से बड़ी तादाद में गाड़ियां फंस गईं. साथ ही टूरिस्ट सोलंग, अटल सुरंग, रोहतांग के बीच घंटों अपनी गाड़ियों में फंसे रहे. अफसरों के मुताबिक लगभग 1000 गाड़ियां लंबे ट्रैफिक जाम में फंसी थीं. जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक-एक कर गाड़ियों को निकालकर जाम की स्थिति पर कंट्रोल पाया.

ताहिर कामरान Dec 24, 2024, 08:36 AM IST
1/6

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मनाली जाम के वीडियोज में देखा जा सकता है कि किस तरह भारी बर्फबारी के बीच बड़ी तादाद में गाड़ियां फंसी हुई हैं और पुलिस उन्हें निकालने की कोशिश में लगी हुई है.

 

2/6

बताया जा रहा है कि बर्फ से ढके पहाड़ों में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले टूरिस्ट की आमद की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं. 

3/6

इससे पहले शिमला बर्फ की चादर से ढका हुआ था, जिससे शहर में नई उम्मीद और खुशी आई. 

4/6

पर्यटन इंडस्ट्री खुश

8 दिसंबर को पहली बर्फबारी के बाद दो हफ्ते के अंतराल के बाद शुरू हुई मनमोहक बर्फबारी ने न सिर्फ आगंतुकों को खुशियां किया है, बल्कि स्थानीय पर्यटन इंडस्ट्री के उत्साह को भी फिर से जीवंत कर दिया है, जो COVID-19 महामारी से हुए नुकसान से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है.

5/6

व्हाइट क्रिसमस

बर्फ से ढकी पहाड़ियों की सुंदरता से मोहित पर्यटक अपने प्रवास को बढ़ा रहे हैं, जिससे यह सभी के लिए खुशी और उत्सव का मौसम बन गया है. इस अप्रत्याशित बर्फबारी ने 'व्हाइट क्रिसमस' का सपना देखने वालों में उत्साह भर दिया है.

6/6

देश भर से आए पर्यटक बर्फबारी से बेहद खुश हैं और इसे जीवन में एक बार होने वाला अनुभव बता रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link