नहीं आती थी बिजली, पेड़ के नीचे पढ़ने को थे मजबूर...अब अमेरिका में सबसे अमीर भारतीय, जानिए कौन है ये बिजनेसमैन

Jay Chaudhry Net Worth: साल 1996 में जय और उनकी पत्नी ज्योति ने अपने जीवनभर की बचत लगभग 5 लाख डॉलर के इन्वेस्टमेंट से अपनी पहली स्टार्टअप SecureIT शुरू की थी. आज जय चौधरी की नेटवर्थ 11.7 बिलियन डॉलर के आसपास है.

सुदीप कुमार Dec 05, 2024, 18:01 PM IST
1/5

हर एक सफलता की कहानी उन लोगों को प्रेरित करती है जो मुश्किलों के बावजूद मेहनत और संकल्प के साथ अपने सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है जय चौधरी की, जो आज अमेरिका के सबसे अमीर भारतीयों में से एक हैं और साइबर सुरक्षा की बड़ी कंपनियों में से एक Zscaler के फाउंडर हैं.

 

2/5

जय चौधरी का जन्म हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव पनोह में हुआ था. उनके गांव की स्थिति बहुत खराब थी. उनके गांव में बिजली और पानी की सुविधा नहीं थी. आठवीं और दसवीं कक्षा तक उन्हें ये बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाई थी. उनके माता-पिता छोटे किसान थे और वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे.

 

3/5

जय चौधरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) BHU से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में की. इसके बाद 1980 में वे अमेरिका चले गए और सेंट्रल Cincinnati विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग और मार्केटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. आज के समय में, जय चौधरी की नेटवर्थ 11.7 बिलियन डॉलर के आसपास है, और वे Zscaler कंपनी के फाउंडर और CEO हैं.

 

4/5

Zscaler दुनिया की एक प्रमुख साइबर सुरक्षा कंपनी है, जो क्लाउड सुरक्षा समाधान प्रदान करती है. जय चौधरी ने साल 2008 में Zscaler की स्थापना की थी. 2018 में यह कंपनी पब्लिक हो गई. लेकिन इसका सफर यहीं खत्म नहीं हुआ. साल 1996 में जय और उनकी पत्नी ज्योति ने अपने जीवनभर की बचत लगभग 5 लाख डॉलर के इन्वेस्टमें से अपनी पहली स्टार्टअप SecureIT शुरू की थी. 

 

5/5

Zscaler से पहले जय चौधरी ने चार और तकनीकी कंपनियों की स्थापना की थी, जिसे उन्होंने बेच दिया. इनमें SecureIT, CoreHarbor, CipherTrust, और AirDefense शामिल हैं. आज, जय चौधरी का परिवार Zscaler में करीब 40% हिस्सेदारी रखता है और वे नेवादा में रहते हैं. 65 साल के जय चौधरी आज अमेरिका के सबसे अमीर भारतीयों में शामिल हैं. Forbes की लिस्ट में वे 84वें स्थान पर हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link