Year Ender 2023: मिलिए भारत की टॉप-10 अमीर महिलाओं से; सावित्री जिंदल समेत लिस्ट में कई नाम शामिल

Top 10 Richest Woman in India 2023: साल 2023 खत्म होने में चंद दिन का समय बचा है. इस साल काफी कुछ बदला है. वहीं, कई लोग अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए हैं और कई लोग लिस्ट से बाहर भी हुए हैं. आज हम आपको देश की 10 अमीर महिलाओं से मिलवाएंगे. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, इसमें देश की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हैं. आइए देखिए देश की 10 सबसे अमीर महिलाएं कौन हैं-

शिवानी शर्मा Dec 22, 2023, 17:09 PM IST
1/10

सावित्री जिंदल

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में पहला नाम सावित्री जिंदल का है. सावित्री जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष हैं. इस समय सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 29.0 अरब डॉलर है. 

 

2/10

रोहिका साइरस मिस्त्री

साइरस मिस्त्री की डेथ के बाद में उनकी पत्नी रोहिका साइरस मिस्त्री की नेटवर्थ मं काफी इजाफा हुआ है. रोहिका की नेटवर्थ 8.2 अरब डॉलर है. इस समय यह भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला है. टाटा ग्रुप में उनकी 18.4 फीसदी की हिस्सेदारी है.

 

3/10

रेखा झुनझुनवाला

रेखा झुनझुनवाला अमीर महिलाओं की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. रेखा झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ 7.6 अरब डॉलर है. यह वर्तमान में टाइटन कंपनी के अलावा अन्य कई कंपनियों के साथ जुड़ी हुई हैं. 

 

4/10

लीना तिवारी

लीना तिवारी देश की चौथी सबसे अमीर महिला है. इनकी संपत्ति 4.8 अरब डॉलर है. लीना तिवारी USV Pharma के साथ जुड़ी हुई हैं.

 

5/10

विनोद राय गुप्ता

विनोद राय गुप्ता देश की पांचवीं सबसे अमीर महिला हैं. विनोद राय गुप्ता Havells India के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गुप्ता की मां हैं. फोर्ब्स के अनुसार, इनकी संपत्ति 4.3 अरब डॉलर है. 

 

6/10

फाल्गुनी नायर

नायका की एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरपर्सन, मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ फाल्गुनी नायर का नाम भी देश की अमीर महिलाओं में शामिल है. फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ 3 अरब डॉलर है. वह Nykaa कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं. 

 

7/10

स्मिता कृष्णा-गोदरेज

स्मिता कृष्णा-गोदरेज देश की अमीर महिलाओं की लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. वह गोदरेज कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं. फिलहाल इनकी नेटवर्थ 3 अरब डॉलर है.

 

8/10

अनु आगा

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अनु आगा की कुल संपत्ति 2.5 अरब डॉलर है. अमीर महिलाओं की लिस्ट में यह आठवें स्थान पर है. यह थर्मैक्स कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं. 

 

9/10

किरन मजूमदार-शॉ

किरन मजूमदार-शॉ का इस लिस्ट में 9वां स्थान है. इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो अभी 2.3 अरब डॉलर है. यह बायोकॉन कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं. 

 

10/10

राधा वेम्बू

राधा वेम्बू भी देश की अमीर महिलाओं में शामिल हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 2.1 अरब डॉलर है. वह ज़ोहो कॉर्पोरेशन के साथ जुड़ी हुई हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link