Merry Christmas 2024: क्रिसमस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये मजेदार शुभकामनाएं संदेश
Merry Christmas Wishes: क्रिसमस का त्योहार दुनियाभर में प्यार, खुशियों और साथ का प्रतीक माना जाता है. इस खास दिन को हर कोई अपने अंदाज में मनाता है- कोई चर्च जाकर प्रार्थना करता है, तो कोई अपने दोस्तों और परिवार के साथ गिफ्ट्स और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद उठाता है. लेकिन क्रिसमस की असली खुशी तब दुगनी हो जाती है जब आप अपनों को अपने दिल की बात एक मजेदार और प्यारे संदेश के जरिए कह पाते हैं. अगर आप भी इस क्रिसमस अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हंसाने और उनकी दिनभर की थकान मिटाने वाले शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प क्रिसमस विशेज का कलेक्शन है. इन्हें भेजकर आप उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं और इस त्योहार को और खास बना सकते हैं. तो चलिए, प्यार और मस्ती के इस दिन को यादगार बनाते हैं!
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से आप को
क्रिसमस और नव वर्ष के
शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
मेरी क्रिसमस!!
मेरी क्रिसमस!
आया संता आया लेकर खुशियां हजार,
बच्चों के लिए गिफ्ट और ढेर सारा प्यार
हो जाए खुशियों की आप सब पर बाहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार।
मेरी क्रिसमस!
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
और दिल में छुपीं हों जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाये.
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं
मेरी क्रिसमस!
मेरी क्रिसमस!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों की त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम
क्रिसमस में हम सब करें वेलकम।
मेरी क्रिसमस!
मेरी क्रिसमस!
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है.
I wish you marry x-mas.
मेरी क्रिसमस!
हैप्पी क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जिंदगी में लाये खुशियां अपार,
सांता क्लॉज आये आपके घर,
शुभकामनाएं हमारी करो स्वीकार।
क्रिसमस की बधाई।
मेरी क्रिसमस!
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।
मेरी क्रिसमस!