PHOTOS: कश्मीर घाटी में दिखने लगे प्रवासी पक्षी, यहां 2 महीने तक रहेंगे, जल्दी बनाएं घूमने का प्लान

Migratory Birds In Kashmir: भारत में सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है. कश्मीर घाटी में हर साल की तरह यहां के कई मेन वेटलैंड्स में प्रवासी पक्षियों का आना शुरू हो गया है. इसकी वजह से इलाके की खूबसूरती में चार चांद लग गए है. अभी यहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए भी इन माइग्रेटरी बर्ड्स देखना नसीब हो रहा है. (सभी फोटोज-PTI)

1/7

इन वेटलैंड में मौजूद

WetlandWetland

हर साल की तरह इस साल भी कश्मीर के होकर्सर, शातलाम, शालबग, और वुलर झील जैसे जलाशयों में लाखों प्रवासी पक्षियों का आगमन हो रहा है, ये देखना बेहद शानदार है. 

2/7

इन देशों से आते हैं

Countries Countries

इनमें दुनिया के कई हिस्सों से आने वाले पक्षी हैं. साइबेरिया, हंगरी, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया और दूसरे मुल्कों से ये प्रवासी कश्मीर घाटी के खुशनुमा मौसम में सर्वाइव करने के लिए यहां आते हैं.

3/7

कौन-कौन सी माइग्रेटरी बर्ड्स?

Name Of BirdsName Of Birds

हर साल इन वेटलैंड्स में लाखों माइग्रेटरी बर्ड्स की मौजूदगी देखी जाती है, जिनमें मल्लार्ड, ग्रेलेग गीज, पिंटेल्स, शॉवलर्स और कॉर्मोरेंट्स जैसे पक्षी प्रमुख हैं. 

4/7

अभी और आएंगे

हालांकि, इस साल कश्मीर घाटी में सूखा पड़ा था, लेकिन हाल ही में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से उम्मीद जताई जा रही है कि और भी पक्षी इस क्षेत्र में आएंगे. 

5/7

घट रहा है टेम्प्रेचर

जैसे-जैसे कश्मीर घाटी में तापमान गिर रहा है और कुछ क्षेत्रों में माइनस टेम्परेचर भी फील हो रहा है, इससे और भी ज्यादा पक्षियों के आने की संभावना जताई जा रही है.

6/7

2 महीने तक रहेंगे पक्षी

कश्मीर घाटी में हर साल इन वेटलैंड्स में 12 लाख से ज्यादा पक्षी दूसरे देशों से आते हैं जो यहां तकरीबन महीने तक रहते हैं. इन पक्षियों के आने से न केवल सिर्फ कश्मीर की बायोडायवर्सिटी में इजाफा होता है, बल्कि पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बन जाता है. 

7/7

जरूर जाएं कश्मीर

खास तौर पर बर्ड वॉचिंग के शौकिन इन वेटलैंड्स में आकर इन खूबसूरत पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियों को देख सकते हैं और कश्मीर की कुदरती खूबसूती का लुत्फ उठा सकते हैं. (इनपुट-आईएएनएस)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link