Tv Actors on OTT: बड़े पर्दे पर नहीं बनी बात, तो ओटीटी पर आजमाई किस्मत, आए और छा गए ये टीवी एक्टर्स

TV Actors Who Rocked on OTT: हर एक्टर का सपना होता है कि वो कभी ना कभी बड़े पर्दे पर दिखें लेकिन हर किसी का सपना पूरा हो ये जरूरी नहीं. लेकिन आज के दौर में ऐसे एक्टर्स के लिए ओटीटी किसी वरदान से कम नहीं जिन पर टीवी एक्टर होने का ठप्पा लगाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

पूजा चौधरी Aug 10, 2023, 04:44 AM IST
1/5

शरद केलकर ओटीटी पर हैं छाए

Sharad kelkar: शरद केलकर आज टीवी से निकलकर ओटीटी की दुनिया में धूम मचा रहे हैं. उनकी आवाज उनकी पहचान है तो उनकी अदाकारी सब पर भारी. फैमिली मैन सीरीज के बाद शरद के लिए रास्ते खुल गए हैं और वो ओटीटी पर खूब नजर आ रहे हैं.  

2/5

साक्षी तंवर भी आ रहीं वेब सीरीज में नजर

Sakshi tanwar: साक्षी तंवर ने कहानी घर घर की जैसा हिट सीरियल दिया. लेकिन आज वो ओटीटी पर भी खूब चमक रही हैं. माई वेब सीरीज में वो दिखीं तो इसके अलावा तमाम प्रोजेक्ट्स का हिस्सा वो बन रही हैं और लोग उन्हें खूब प्यार भी दे रहे हैं.  

3/5

मोहित रैना का छाया जलवा

Mohit Raina: मोहित रैना आज ओटीटी के स्टार हैं. उनकी एक के बाद एक वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं और लोगों को खूब पसंद भी आ रही हैं. भौकाल, मुंबई डायरीज इसका उदाहरण है लेकिन टीवी पर भी मोहित का जलवा कुछ कम नहीं. आज भी उन्हें देवों के देव महादेव के नाम से जाना जाता है.

4/5

जेनिफर भी दे रहीं हिट सीरीज

Jennifer Winget: Code M  जैसी शानदार वेब सीरीज देने वालीं जेनिफर विंगेट आज टीवी से लेकर ओटीटी तक छाई हैं. उनकी सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही ऑडियंस ने खूब प्यार भी दिया है.

5/5

आमना शरीफ ने टीवी छोड़ पकड़ा ओटीटी

Aamna Sharif: कभी कशिश के नाम से फेमस टीवी का चर्चित चेहरा रही आमना शरीफ ने भी एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. लेकिन वापसी की तो ओटीटी से. वो damaged 3 सीरीज में नजर आ चुकी हैं और इस सीरीज में भी लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link