`जहर` के सेट पर हुआ प्यार, 9 साल डेट तक डेटिंग, फिर इस्कॉन टेंपल में की उदिता-मोहित ने शादी
डायरेक्टर मोहित सूरी और एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी
डायरेक्टर मोहित सूरी और एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं हैं. वे मिले, प्यार हो गया और कठिनाइयों से जूझने के बाद आखिरकार उनके रिश्ते की हैप्पी एंडिंग हुई. लेकिन उदिता और मोहित कहां मिले, कैसे प्यार हुआ, क्या मुश्किलें आई और शादी कैसे हुई? इनकी पूरी कहानी के बारे में बताते हैं.
उदिता और मोहित की पहली मुलाकात जहर के दौरान हुई
देहरादून में पैदा होने वाली उदिता गोस्वामी जब हाई स्कूल में थीं, तब उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उनकी मां ने उन्हें स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड फैशन टेक्नोलॉजी (एसएएफ), देहरादून में दाखिला दिलाया और इससे उन्हें बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने का आत्मविश्वास मिला. वह मुंबई आ गई और उन्हें 'जहर' फिल्म में मौका मिला. 'जहर' मोहित सूरी की पहली फिल्म थी. यानी उदिता और मोहित की पहली मुलाकात 'जहर' के दौरान हुई थी.
उदिता और मोहित ने 2005 में डेटिंग शुरू की और 2013 में शादी की
फिल्म के दौरान दोनों को एक-दूसरे से बात करने का और जानने का मौका मिला. दोनों पहले दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे करीब आए. उदिता और मोहित ने 2005 में डेटिंग शुरू की और 2013 में शादी कर ली. 9 साल तक डेटिंग के बाद शादी करने की वजह से दोनों ने अपने प्यार और रिश्ते के दौरान काफी उतार-चढ़ाव भी देखे.
उदिता और मोहित एक साल तक रिश्ते में नहीं रहे
उदिता और मोहित के प्यार के शुरुआती साल काफी मधुर रहे. लेकिन, 2008 और 2009 उतने अच्छे नहीं थे. कुछ मतभेदों के बाद उदिता और मोहित एक साल तक रिश्ते में नहीं रहे, लेकिन प्यार की ताकत ने उन्हें कभी एक-दूसरे के जीवन से दूर नहीं होने दिया. यह जोड़ी 2010 में वापस एक साथ आई और यह अनुमान लगाया गया कि इस साल मोहित और उदिता शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि 2010 में ऐसा नहीं हुआ.
सालों के इंतजार के बाद आखिरकार मोहित और उदिता बंधन में बंधे
मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''सच कहूं तो, मुझे शादियों में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैंने शायद ही किसी में भाग लिया हो. उदिता और मैं नौ साल से एक-दूसरे को देख रहे हैं. जहां तक मेरा सवाल है, हमने बिना शादी के ही एक-दूसरे से शादी कर ली है.'' फिर सालों के इंतजार के बाद आखिरकार मोहित और उदिता बंधन में बंधे.
इस्कॉन मंदिर में की शादी
29 जनवरी 2013 की तारीख तय की गई और स्थान इस्कॉन मंदिर, जुहू था. सफेद शेरवानी और काले बंदगला में दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने आया. उदिता ने अपनी शादी पर खूबसूरत लाल और सुनहरे रंग का लहंगा पहना था. उनकी शादी में दोस्तों और परिवार के साथ-साथ शहर के कई सितारे भी शामिल हुए थे.
एक बेटी और बेटे के माता-पिता हैं उदिता-मोहित
मोहित और उदिता एक बेटी- देवी और बेटा- कर्मा के माता-पिता हैं. मोहित सूरी ने अपने सफल रिश्ते का श्रेय उदिता को दिया था. मोहित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उदिता रिश्ते के लिए काफी मेहनत करती हैं. मोहित ने कहा था, "वह मुझे हर तरह से वैसा इंसान बनने देती है, जैसा मैं हूं. वह समझती हूं कि मैं कैसा हूं, जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है."