दुनिया की सबसे खूबसूरत मानी गई इस महिला में आखिर ऐसा क्या है?
Most Beautiful Woman in the World : सुंदरता के पीछे दिवानगी हमेशा से रही है. इंटरनेट पर भी लोग सबसे खूबसूरत महिलाएं तलाशते रहते हैं. यदि पूछा जाए कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कौन है तो कई लोगों के जवाब अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन साइंस ने इसका सटीक जवाब दे दिया है.
साल 2024 की सबसे खूबसूरत महिला
विज्ञान भी खूबसूरती को तलाशने के मामले में पीछे नहीं रहा और एक पैमाना तय करके बता दिया कि आखिर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कौन है. इसके अनुसार साल 2024 में जिस महिला को दुनिया की सबसे ज्यादा खूबसूरत महिला माना गया, वो ब्रिटिश अभिनेत्री जॉडी कोमर हैं.
गोल्डन रेशियो से तय की सुंदरता
दुनिया की सबसे सुंदर महिला तलाशने के लिए साइंस ने 'गोल्डन रेशियो' का इस्तेमाल किया. इसके लिए यूनानी गणितज्ञों द्वारा तय किए गए सौंदर्य के माप का उपयोग किया गया.
चेहरे के हर हिस्से को मापा
गोल्डन रेशियो का उपयोग चेहरे के विभिन्न हिस्सों, जैसे आंखों, नाक, होंठों और चेहरे की समरूपता को मापने के लिए किया जाता है. इसके अनुसार, चेहरे की संरचना जितनी अधिक इस अनुपात के करीब होती है, उसे उतना ही सुंदर माना जाता है.
जॉडी कोमर का नाम टॉप पर
जब गोल्डन रेशियो की मदद से दुनिया की सबसे सुंदर महिला खोजी गई तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम ब्रिटिश एक्ट्रेस जॉडी कोमर का आया. उनके चेहरे का स्कोर गोल्डन रेशियो में 94.52% है. यानी कि उनका चेहरा गोल्डन रेशियो के अनुसार आदर्श है.
टॉप 10 में भारत की सिर्फ एक महिला
साइंस ने गोल्डन रेशियो के जरिए दुनिया की जिन टॉप 10 महिलाओं को चुना है, उसमें भारत से सिर्फ एक नाम है और वह भी दीपिका पादुकोण हैं.