Year Ender 2024: `अकाय` से लेकर `दुआ` तक, जानिए इस साल सेलिब्रिटीज के बच्चों के सबसे पॉपुलर नाम

Most Popular Celebrity Kids Names: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है और नया साल दस्तक देने को तैयार है. ये साल कई मीठी-कड़वी यादों से भरा रहा, कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया तो कई सितारों के घर किलकारी गूंजी. इस साल माता-पिता बने सेलिब्रिटीज ने अपनों बच्चों का नाम भी एकदम अलग हटकर रखा, जो कि सोशल मीडिया पर छाया रहा और सुर्खियों में बना रहा. आइए हम आद कुछ ऐसे ही पॉपुलर नामों को याद करते हैं.

1/5

दुआ

बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के लिए ये साल शानदार रहा.  दीपिका और रणवीर इसी साल (8 सितंबर 2024) पैरेंट बने. जोड़े ने अपनी लाडली का नाम 'दुआ' रखा है. बेटी के जन्म और नाम का ऐलान कपल ने सोशल मीडिया पर किया था. एक्ट्रेस ने 'दुआ' नाम का अर्थ बताया था कि "दुआ का मतलब प्रार्थना है क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है." हालांकि, दीपिका के बेटी का नाम बताते ही सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम नाम की बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने उन्हें बेटी का नाम 'दुआ' की जगह 'प्रार्थना' रखने की सलाह दी.

2/5

इलई

अमाला पॉल-जगत देसाई भी इसी साल पेरेंट्स बने (11 जून 2024) हैं. उन्होंने अपने बच्चे का नाम 'इलई' रखा, जो कि तमिल भाषा का शब्द है और कार्तिक देव का नाम है. इलई अलग हटकर नाम है. सोशल मीडिया पर इस नाम की भी काफी चर्चा हुई और अमाला के फैंस ने इसे खूबसूरत नाम बताया.

3/5

लारा

इसी साल (3 जून 2024) पेरेंट्स बने वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपनी बेटी का नाम 'लारा' रखा है. 'लारा' लैटिन, ग्रीक और रशियन शब्द है. इश नाम का मतलब 'सुन्दर' और 'उज्जवल' है. हालांकि, अलग-अलग संस्कृतियों में इसके अलग मतलब हैं. प्राचीन मिस्र की पौराणिक कथाओं में 'लारा' का मतलब सूर्य की किरण है. वहीं, रोमन में 'लारा' एक अप्सरा और देवताओं की दूत थी. ग्रीक में इसका अर्थ 'देवताओं का दूत' है.

4/5

वेदाविद

इसी साल (10 मई 2024) माता-पिता बने यामी गौतम-आदित्य धर ने भी अपने लाडले का नाम एकदम यूनिक रखा जोड़े ने अपने नन्हें राजकुमार का नाम 'वेदाविद' रखा। संस्कृत शब्द वेदाविद का हिंदी में अर्थ वेद को जानने वाला होता है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदाविद क्यों रखा? उन्होंने बताया, "हमारे बेटे का जन्म पवित्र अक्षय तृतीया के दिन हुआ है इसलिए हमने उसका ये नाम रखा."

5/5

अकाय

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (15 फरवरी 2024) के भी घर भी इस साल किलकारी गूंजी. अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया और अपने बेटे का नाम 'अकाय' रखा. अकाय का मतलब है जिसकी कोई काया या शरीर न हो. जो देह रहित हो या जिसने शरीर धारण न किया हो. ऐसे में सोशल मीडिया पर 'अकाय' नाम भी सुर्खियों में छाया रहा.

(इनपुट-आईएएनएस)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link