खूबसूरत हीरोइन, एक भूतिया फिल्म और हमेशा के लिए गायब हो गई ये एक्ट्रेस..फिल्म रिलीज होते ही हो गई छूमंतर!

Where is Veerana Movie Actress Now: अगर आप 90 के दशक की फिल्मो के शौकीन हैं या फिर आपको पसंद हैं हॉरर फिल्में तो एक फिल्म आपने यकीनन देखी होगी. वो है वीराना. रामसे ब्रदर्स की इस फिल्म को भला कौन भुला सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में भूतनी बनी एक्ट्रेस आज कल कहा हैं.

पूजा चौधरी Oct 11, 2023, 23:42 PM IST
1/5

सबसे डरावनी फिल्म रही वीराना

रामसे ब्रदर्स की हिट फिल्मों में से एक रही है वीराना जिसका एक-एक सीन रूह कंपा देता है तो रोंगटे भी खड़े कर देता है. इस फिल्म में जैस्मीन नाम की खूबसूरत एक्ट्रेस नजर आई थीं. जिनके चर्चे उस दौर में खूब हुए. गोरा बदन और भूरी आंखें...बेहद ही कातिलाना अंदाज.

2/5

कहां है फिल्म की एक्ट्रेस जैस्मीन

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैस्मीन आज कल कहां हैं? इस सवाल का जवाब तो आज के दौर में कोई नहीं जानता. ये हॉरर फिल्म 35 साल पहले रिलीज हुई थी  लेकिन इस फिल्म के रिलीज होते ही जैस्मीन ऐसी गायब हुईं कि साढ़े 3 दशक बाद भी उनका कोई अता पता नहीं है.

3/5

फिल्म रिलीज होते ही हो गई गायब

उन्हें आसमान खा गया या फिर धरती निगल गई किसी को कुछ पता नहीं. हालांकि उन्हें लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं. कहा जाता है कि वो विदेश में बस चुकी हैं तो वहीं कुछ के मुताबिक अब वो इस दुनिया में ही नहीं हैं. गुमशुदगी की ये मिस्ट्री आज तक अनसुलझी है.

4/5

आज तक नहीं है कोई अता-पता

अपने करियर में जैस्मीन ने सिर्फ तीन ही फिल्में कीं. पहली फिल्म थी सरकारी मेहमान जिसमे उनके साथ विनोद खन्ना थे. तो वहीं दूसरी फिल्म का नाम था डिवोर्स लेकिन उन्हें फेम मिला वीराना से ही जो उनकी तीसरी और आखिरी फिल्म साबित हुई. क्योंकि इसके बाद वो रातों रात गायब हो गईं.

 

5/5

हिट रही थी फिल्म

वीराना का बजट कुल 45 लाख था जबकि उस दौर में फिल्म ने 2.7 करोड़ का बिजनेस कर प्रोड्यूसर्स को मालामाल कर दिया था. हर किरदार ने इतना जानदार अभिनय किया जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link