Mukesh Ambani की इस कंपनी को हुआ र‍िकॉर्ड मुनाफा, दलाल स्‍ट्रीट पर सरपट दौड़ा शेयर

Jio Financial Share Price: कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि स‍ितंबर में खत्‍म हुई त‍िमाही में लाभ दोगुना होकर 668.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले जून में खत्‍म हुई त‍िमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 331.92 करोड़ रुपये था.

1/5

मुकेश अंबानी की फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस कंपनी जियो फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस ल‍िम‍िटेड को र‍िकॉर्ड मुनाफा होने के बाद इसके शेयर में तेजी देखी जा रही है. सोमवार को 224.85 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ जियो फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस का शेयर मंगलवार सुबह 232 रुपये के स्‍तर पर खुला.

2/5

शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 233.50 रुपये के हाई लेवल को भी टच क‍िया. ज‍ियो फाइनेंश‍ियल के शेयर में तेजी चालू व‍ित्‍त वर्ष की दूसरी त‍िमाही (जुलाई-सितंबर) में दोगुना प्रॉफ‍िट होने के बाद दर्ज की गई है. शुरुआती तेजी के बाद मुनाफावसूली के कारण कंपनी के शेयर में ग‍िरावट का रुख देखा जा रहा है. इंट्रा डे में 233.50 रुपये के स्‍तर पर पहुंचने के बाद शेयर ग‍िरकर 226 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

3/5

कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि मौजूदा फाइनेंश‍ियल ईयर की स‍ितंबर में खत्‍म हुई त‍िमाही में दोगुना होकर 668.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले जून में खत्‍म हुई त‍िमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 331.92 करोड़ रुपये था. इस ह‍िसाब से स‍ितंबर त‍िमाही का लाभ दोगुने से भी ज्‍यादा है.

4/5

रिलायंस इंडस्ट्रीज ल‍िमि‍टेड से अलग होकर बाजार में ल‍िस्‍टेड होने के बाद कंपनी का यह पहला वित्तीय परिणाम है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की आमदनी सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 608.04 करोड़ रुपये रही, जो क‍ि जून तिमाही में 414.13 करोड़ रुपये थी. इसमें 216.85 करोड़ रुपये की लाभांश आय से मदद मिली.

5/5

कंपनी की तरफ से पहले कहा गया था क‍ि उसका पूर्ण रूप से फाइनेंश‍ियल सर्व‍िसेज कंपनी बनने का लक्ष्य है. इसने पहले ही एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी शुरू करने की योजना की घोषणा कर दी है. कंपनी की आने वाले समय में इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में भी कारोबार शुरू करने की योजना है. प‍िछले द‍िनों शेयर बाजार में ल‍िस्‍टेड हुए इस शेयर का 52 हफ्ते का र‍िकॉर्ड लेवल 278.20 रुपये और लो लेवल 205.15 रुपये है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link