मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे अच्छे-अच्छे CEO`s के होश, कमाती हैं महीने के...
Mukesh Ambani daughter Isha Ambani Salary: एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी, जिनके पास 23,088 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. उनकी विरासत अब बदल रही है. उनके बच्चे अब धीरे-धीरे उनके काम संभाल रहे हैं. इनमें से ईशा अंबानी, जो मुकेश और नीता अंबानी की बेटी हैं. इस आर्टिकल में बताते हैं कि कंपनी में ईशा अंबानी की क्या पोजीशन है और उनकी मंथली सैलरी कितनी है....
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी
उनके पास कंपनी की सबसे इम्पोर्टेंट पोजीशन है. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक बहुत बड़े विभाग को लीड कर रही हैं. सिर्फ 33 साल की उम्र में, ईशा रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की बड़ी अधिकारी हैं.
2006 में शुरू हुई थी RRVL
यह कंपनी 2006 में शुरू हुई थी. ईशा को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे रिलायंस के रिटेल कारोबार को आगे बढ़ाया जाएगा और उसे और बेहतर बनाया जाएगा. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्टों के अनुसार, ईशा ने रिलायंस रिटेल को दुनिया भर में एक बड़ी कंपनी बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.
मंथली सैलरी है 35 लाख रुपये
ईशा बहुत अच्छी तरह से पैसे का इस्तेमाल करना जानती हैं. उन्हें हर महीने 35 लाख रुपये मिलते हैं, यानी सालाना 4.2 करोड़ रुपये से ज्यादा. यह सिर्फ वेतन है, और इसमें शेयरों से मिलने वाला पैसा नहीं जोड़ा गया है. रिलायंस रिटेल का खुद का मूल्यांकन ₹8,361 लाख करोड़ है, जो इसे भारत की सबसे बड़ी चार कंपनियों में से एक बनाता है.
18,500 से ज्यादा हैं स्टोर
ईशा के नेतृत्व में, RRVL के 18,500 से ज्यादा स्टोर हैं, और वे ऑनलाइन भी सामान बेचते हैं, ये स्टोर हर तरह के सामान बेचते हैं, जैसे कि किराने का सामान, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, और दवाइयां.
ये हैं बड़े ब्रांड्स
कंपनी के कई बड़े ब्रांड हैं, जैसे AJIO, Tira, Dunzo, Netmeds, Reliance Digital, और Reliance Trends, जो सभी मिलकर रिटेल मार्केट में बहुत बड़ी ताकत बन गए हैं. ईशा अंबानी सिर्फ अपने परिवार का कारोबार नहीं चला रही हैं, बल्कि वे भारत के कारोबार के भविष्य को बदल रही हैं, जिसमें नई तकनीक और बड़े सपने शामिल हैं.