Ambani Ganesh Chaturthi 2023: अंबानी के घर बप्पा के दर्शन करने पहुंचा पूरा बॉलीवुड, परिवार संग दिखे किंग खान तो एक जैसे कपड़े पहनकर पहुंचीं आराध्या संग ऐश्वर्या
Ambani Ganesh Chaturthi 2023: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर लेकर आए. इस दौरान एंटीलिया में सितारों का जमावड़ा लगा. बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सितारे इस मौके पर पर खूब सज धजकर पहुंचे और बप्पा का आशीर्वाद लिया. तस्वीरों में देखिए कौन सा सितारा किस अंदाज में पहुंचा.
अंबानी खानदान की बहुएं
सबसे पहले देखिए नीता अंबानी की अपनी दोनों बहुओं के साथ की फोटो. नीता अंबानी इस मौके पर ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आईं तो वहीं बड़ी बहू श्लोका लाइट गोल्डन कलर की फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहने दिखीं. जबकि होने वाली बहू राधिका मर्चेंट सितारों से सजी शिमरी साड़ी में नजर आईं.
ट्रांसपेरेंट साड़ी
इस मौके पर जाह्नवी कपूर ट्रांसपेरेंट व्हाइट कलर की साड़ी में दिखीं. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं.
पति संग पहुंचीं नयनतारा
नयनतारा इस मौके पर पति विग्नेश शिवन के साथ पहुंचीं. दोनों ने ऑफ व्हाइट कलर के कपड़ों में टीमअप किया.
सारा का रेड लुक
सारा अली खान प्लेन रेड कलर के सूट में बला की खूबसूरत लगीं तो वहीं उनके भाई इब्राहिम मरून कलर का कुर्ता पहने नजर आए.
अकेले पहुंचे अर्जुन कपूर
इस मौके पर अर्जुन कपूर ब्लैक कलर का कुर्ता और ब्लैक पजामा पहने दिखे.लेकिन इस बार उनके साथ मलाइका अरोड़ा नहीं दिखीं.
सिद्धार्थ-कियारा ग्लैमरस लुक
इसी साल शादी के बंधन में बंधे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस खास मौके पर एक साथ काफी अच्छे लगे. कियारा लाइट मेहंदी कलर की साड़ी में नजर आईं तो वहीं सिद्धार्थ पिकॉक कलर के कुर्ता और पायजामा में दिखे.
आलिया ने दिए पोज
इस मौके पर आलिया रेड कलर की प्लेन साड़ी और कामदार ब्लाउज पहने नजर आईं. आलिया इस प्लेन साड़ी में काफी सुंदर लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अयान मुखर्जी के साथ जमकर पोज दिए.
ऐश्वर्या और आराध्या का सेम लुक
ऐश्वर्या राय बच्चन आराध्या को लेकर पहुंचीं. खास बात है कि दोनों के सूट के स्टाइल और प्रिंट एक सा था बस कलर डिफरेंट थे.
दमदार सितारे
अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने भी जमकर पोज दिए. अजय व्हाइट तो वहीं रोहित शेट्टी ब्लैक कुर्ते में दिखे.
पूरे परिवार संग पहुंचे शाहरुख खान
शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ अंबानी परिवार के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में पहुंचे. फोटो में शाहरुख के साथ गौरी, सुहाना और अबराम नजर आए.
दीपिका-रणवीर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी क्लासी लुक में पहुंचे.