UP Upchunav Netaji: 28 की उम्र में MLA बनने वाले `दबंग` की कहानी, जो यूपी की सियासत का बना `पहलवान`

UP Upchunav: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. सभी की निगाहें 23 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. वोटिंग की गतिविधियों को लेकर SP सुप्रीमो से लेकर तमाम नेताओं ने UP पुलिस को लेकर चुनाव आयोग को शिकायतें की. फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी के बीच कांटे की टक्कर बताई गई. इसी चुनाव के बीच मुलायम सिंह यादव की तस्वीर बीजेपी के एक पोस्टर (Mulayam singh yadav poster outside bjp office lucknow) में नजर आई. ऐसे में आइए नजर डालते हैं, अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की विरासत पर जो सियासत के मझे `पहलवान` होने के साथ अखिलेश के प्रथम गुरू थे, जिनसे अखिलेश ने सियासत का ककहरा सीखा.

1/9

अंदर से सख्त मन से मुलायम

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को मूर्ति देवी और सुघर सिंह यादव के घर मुलायम सिंह यादव का जन्म हुआ. उनकी शुरुआती पढ़ाई अपने गृह जनपद में ही हुई. बाद में वह आगे की पढ़ाई के लिए इटावा पहुंचे. साल 1962 मे जब पहली बार छात्र संघ चुनाव की घोषणा हुई तो उन्होंने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया और छात्र संघ के अध्यक्ष बन गए. बताया जाता है कि उन्हें पहलवानी का शौक था और वह अपने दाव-पेंच से प्रतिद्वंदियों को चित कर दिया करते थे.

2/9

राजनीतिक दाव-पेंच से बड़े-बड़ों को किया चित

छात्र राजनीति के दौरान ही वह अपने राजनीतिक गुरु चौधरी नत्थू सिंह के संपर्क में आए और उनकी मेहनत देख गुरु का आशीर्वाद मिला. एक छोटे से गांव से आना वाला लड़का 28 साल की उम्र में ही विधायक बन गया. वह 1967 के विधानसभा चुनाव में जसवंतनगर की सीट से पहली बार विधायक चुने गए.

3/9

सियासत का पहलवान

आपातकाल के दौरान जिन नेताओं की गिरफ्तारी की गई थी, उनमें मुलायम सिंह यादव भी शामिल थे. हालांकि, जब इमरजेंसी हटाई गई तो वह उत्तर प्रदेश की राम नरेश यादव सरकार में मंत्री भी बने. इसके बाद 1980 में वह लोकदल के अध्यक्ष चुने गए और 1982 में उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चुने गए.

 

4/9

यूपी का धरतीपकड़

उन्होंने महज कुछ ही साल में अपने नाम का सिक्का उत्तर प्रदेश की राजनीति में जमा लिया. वह पहली बार साल 1989 में मुख्यमंत्री बने. उन्हीं के कार्यकाल के दौरान राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था. उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गोली चलाने का आदेश दिया, जिसमें कई कारसेवकों की मौत हो गई. हालांकि, इस घटना के बाद उनकी सरकार ज्यादा दिन तक सत्ता में नहीं रही और 24 जनवरी 1991 को सरकार गिर गई. साल 1992 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की नींव रखी.

5/9

सियासी सफर

वह 1993 में कांशीराम और मायावती की पार्टी बसपा की मदद से दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बन गए. लेकिन, इस बार भी वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और 1995 को लखनऊ में गेस्ट हाउस कांड हो गया. दो बार सीएम बनने के बाद उनका कद बढ़ गया और अब उनके कदम राष्ट्रीय राजनीति की ओर बढ़ने लगे.

 

6/9

मैनपुुरी का सुल्तान

साल 1996 में वह मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए. इस चुनाव में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया और फिर अस्तित्व में तीसरा मोर्चा आया. इस बार मुलायम सिंह किंगमेकर की भूमिका में थे, लेकिन वह प्रधानमंत्री नहीं बन पाए और देश के रक्षा मंत्री बने.

7/9

सियासी पिच पर भाई ने भी की मेहनत

यह सरकार भी गिर गई और फिर मुलायम सिंह यादव लखनऊ और दिल्ली की राजनीति ही करते रहे. वह तीसरी बार साल 2003 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इस बार उनकी सरकार पूरे पांच साल तक चली.

 

8/9

अलविदा

समाजवाद की राजनीति करने वाले 'धरती पुत्र' ने 10 अक्टूबर 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें साल 2023 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया.

9/9

विनम्र श्रद्धांजलि

इटावा हो या मैनपुरी या फिर कन्नौज और कानपुर सारे सपाई अपने 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि (Mulayam Singh Yadav death Anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 10 अक्टूबर को सैफई पहुंच रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने परिवार समेत समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे. समाजवादी पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश में नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने पिता को 'जननायक' बताते हुए समाजवादी विचारधारा मजबूत करने और नेताजी के आदर्शों पर आगे बढ़ने की बात कही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link