165 साल पुराना अफगान वॉर मेमोरियल चर्च जल्द खुलेगा, रेनोवेशन पर आया 14 करोड़ का खर्च

Afghan War Memorial Church: मुंबई में कई ऐसी इमारते हैं जिसका ऐतिहास महत्व काफी ज्यादा है, लेकिन उनके रख रखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता, जिसके कारण इनकी हालात खराब हो जाती है. हालांकि टूरिज्म फ्रीक लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है. अब देश की आर्थिक राजधानी में अंग्रेजों के जमाने का चर्च रिनोवेट किया गया है जो जल्द आम जनता के लिए खोला जाएगा.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Sun, 18 Feb 2024-11:32 am,
1/5

सदियों पुराना चर्च

मुंबई के कोलाबा इलाके के नेवी नगर में 165 साल पुराना अफगान वॉर मेमोरियल चर्च 3 मार्च 2024 की पब्लिक ओपनिंग की जाएगी. इमारत उस भीषण युद्ध की याद दिलाता है जिसमें कई भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी.

2/5

2 साल में हुआ रिस्टोर

इस चर्च को रिनोवेट करने में 2 साल का वक्त लगा है और 14 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस 'प्रोजेक्ट को वर्ल्ड मॉन्यूमेंट फंड इंडिया' (WMFI), 'अफगान चर्च पास्टोरेट कमेटी एंड कस्टोडियन' और 'सिटी' की फंडिंग की मदद से पूरा किया गया है.

3/5

छत की ऊंचाई

अफगान वॉर मेमोरियल चर्च की छत तकरीबन 60 मीटर ऊंची है जो वक्त से साथ काफी ज्यादा टूट गई थी जिसको रिस्टोर करना काफी मुश्किल था, लेकिन अब इसकी खूबसूरती हर किसी को आकर्षित करेगी.

4/5

कब हुआ था निर्माण?

इस चर्च का रिस्टोरेशन प्रोजेक्ट मार्च 2022 में शुरू हुआ था, लेकिन 2 साल के अंदर इसका काम पूरा हो गया है. इस इमारत का निर्माण 1847 से 1858 के बीच हुआ था. आज इसकी एफिलिएशन 'मुंबई डायोसीज ऑफ द चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया' से है.

5/5

एंग्लो अफगान व़ॉर की दिलाता है याद

इस इमारत को हेनरी कोनीबेयर (Henry Conybeare) ने डिजाइन किया था, जिसका मकसद 4500 सैनिक और उनके 12000 कैंप फॉलोअर्स को सम्मान देने के लिए बनाया गया था. गौरतलब है कि एंग्लो अफगान व़ॉर 1838-1840 और 1878-1880 में लड़ा गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link