सरफराज और मुशीर खान ने मचाया हुआ है तूफान, जल्द टीम इंडिया के लिए खेलती नजर आ सकती है ये भाईयों की जोड़ी

Musheer Khan and Sarfaraz Khan: सरफराज खान और मुशीर खान इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहे तो एक दिन वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. आखिरी बार क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के रूप में भाईयों की जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला था.

तरुण वर्मा Thu, 08 Feb 2024-2:15 pm,
1/6

सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान का नाम इन दिनों क्रिकेट के गलियारे में खूब गूंज रहा है. सरफराज खान को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया था. वहीं, उनके भाई मुशीर खान इन दिनों साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट खेल रहे हैं.

2/6

मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है. मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के 6  मैचों में 67.60 की बेहतरीन औसत से 338 रन बनाए हैं. मुशीर खान का स्ट्राइक रेट इस दौरान 101.20 का रहा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान 29 चौके और 8 छक्के जड़ चुके हैं.

3/6

18 साल के मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा दो शतक जड़ चुके हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर भारतीय कप्तान उदय सहारन का नाम काबिज है. उदय सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के 6  मैचों में 64.83 की औसत से 389 रन बनाए हैं.

4/6

सरफराज खान और मुशीर खान का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. मुशीर खान पिछले साल सीके नायडू ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़कर सुर्खियों में आ गए थे. मुंबई के बल्लेबाज मुशीर खान ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 367 गेंदों में 339 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 34 चौके और 9 छक्के ठोके थे.

5/6

मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान ने भी भारतीय घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर तहलका मचाया हुआ है. सरफराज खान ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की शानदार औसत से 3912 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास मैचों में तिहरा शतक भी ठोका हुआ है. फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान का बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन है.

6/6

सरफराज खान ने हाल ही में 160 गेंदों में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिससे भारत ए ने अहमदाबाद में दूसरे चार दिवसीय मैच में इंग्लैंड लॉयंस को पारी और 16 रन से हरा दिया था. सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत  69.85 का है. सरफराज खान और मुशीर खान इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहे तो एक दिन वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. आखिरी बार क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के रूप में भाईयों की जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link