जगमगाते दीयों की थाल पकड़े नजर आईं परिणीति तो सिद्धार्थ की बाहों में दिखीं कियारा, मुस्लिम सितारों ने भी मनाई दिवाली,PHOTOS
Celebs Diwali 2024 Photos: दिवाली का रंग बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर भी खूब चढ़ा. किसी ने इस मौके पर जमकर मिठाई खाई तो किसी ने जमकर पार्टी की. चलिए तस्वीरों में दिखाते हैं कि साल 2024 की दिवाली बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन सितारों ने कैसे मनाई.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने दिवाली सेलेब्रेशन की सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर में कियारा पीले रंग का सूट पहनी हैं तो वहीं सिद्धार्थ नीले कुर्ता और माथे पर तिलक लगाकर पोज देते दिखे. इस फोटो को शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा- हैप्पी दिवाली आप सभी को.
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने हाथ में जगमगाते दियों से भरी थाली पकड़र फोटोज शेयर की. एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का लाइनिंग में सूट पहना. साथ ही गले में भारी हार और मांग टीका लगाए खूबसूरत लगीं. कैप्शन में लिखा-आप सभी को चमकीला दिवाली.
वरुण धवन और नताशा
वरुण धवन और नताशा ने पूरे परिवार के साथ दिवाली मनाई. इसके साथ ही कुछ फोटोज भी शेयर की जिसमें सभी हंसते खिलखिलाते दिखे.
रिया चक्रवर्ती
रिया ने दिवाली पर रंगोली की पिक शेयर की. व्हाइट और सिल्वर कामदार लहंगा पहना और कैप्शन में लिखा- दिवाली पर लड्डू खाना मत भूलना.
आरती और दीपक
आरती सिंह ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाई. फोटोज में आरती सूट पहने और हाथ में दिया पकड़कर पोज देती दिखीं. इसे शेयर करते हुए लिखा- हमारी तरफ से आप सभी को हैप्पी दिवाली. भगवान आप सभी को हेल्थ वेल्थ और जीवनभर की खुशियां दें.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा
सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा और बेटे युव के साथ एक तस्वीर शेयर की. बैकग्राउंड में कोई प्ले चलता नजर आ रहा है.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर
सोनाक्षी ने जहीर खान के साथ शादी के बाद पहली दिवाली मनाई. फोटोज में सोनाक्षी सूट पहने नजर आईं तो वहीं जहीर ब्लैक शॉर्ट कुर्ता और पायजामा पहने दिखे. कैप्शन में लिखा-हर घर में रौशनी, हर घर में खुशी आप सब के लिए हमारी यही दुआ.
चारू असोपा
चारू असोपा ने भी बेटी के साथ दिवाली मनाई. इस मौके पर एक्ट्रेस पर्पल कलर का कामदार लहंगा चोली पहने और हाथ में दिए की थाल पकड़े दिखीं.
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन एक हाथ में दया पकड़े और आसमान को ओर देखते नजर आए. पिक शेयर कर लिखा- सभी टाइम पर फूट गया. हैप्पी दिवाली.
नीना गुप्ता और मसाबा
नीना गुप्ता ने मसाबा और पूरे परिवार के साथ दिवाली की पिक शेयर की.
आयुष्मान खुराना और ताहिरा
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने अपने घर पर हुई दिवाली पार्टी की कई फोटोज शेयर की. जिसमें दोनों एन्जॉय करते नजर आए.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे काउच पर बैठकर लड्डू खाते नजर आई.
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने हाथ में दिया पकड़े नजर आईं. इसके साथ ही कई और सितारे उनके साथ दिवाली सेलिब्रेट करते दिखे. देखिए ये तस्वीर.
अली गोनी, जैस्मिन भसीन, सुजैन खान, अर्सलान गोनी ने सभी ने एक साथ दिवाली मनाई. देखिए ये कलरफुल फोटो.
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने भी पूरे परिवार के साथ धूम धाम से दिवाली मनाई. एक्ट्रेस ने इस मौके पर वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कभी फूलों की माला बनाती दिखीं. तो कभी फुलझड़ी जलाते नजर आईं.