पतली सी साड़ी में मटकों से `मंगल स्नान` करती दिखीं शोभिता, होने वाली बीवी को एक टक निहारते दिखे नागा, हल्दी PHOTOS
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Haldi Photos: सामंथा प्रभु के एक्स हसबैंड और साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इन दोनों सितारों की हाल ही में हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें शोभिता पर हल्दी का रंग ऐसा चढ़ा, कि वो नागा के रंग में रंग गईं. नागा और चैतन्य की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें होने वाली दुल्हनिया नहाते नजर आईं.
शोभिता-नागा हल्दी
नागा और शोभिता 4 दिसंबर को सात फेरों के बंधन में बंध जाएंगे. ऐसे में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. जिसमें होने वाली दुल्हनिया हल्दी सेरेमनी में 'मंगल स्नान' करती दिखीं. ये तस्वीरों सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हैं.
मंगल स्नान करती दिखीं शोभिता
इन तस्वीरों में शोभिता धुलिपाला पीले रंग की पतली सी साड़ी पहनी हुई हैं. जिसमें वो स्नान करती दिखीं रही हैं. वो आसपास घरवालों से घिरी है और काफी खुश नजर आ रही हैं.
पतली साड़ी पहने नजर आईं होने वाली दुल्हनिया
फोटोज में शोभिता को स्नान बड़ी-बड़ी मटकियों में पानी कर कराया जा रहा है. वहीं, शोभिता हाथ जोड़कर और आंखें बंद करके बैठी हुई हैं. एक्ट्रेस एक बड़े पॉट में बैठी हैं और मुस्कुरा रही हैं.
पूजा-पाठ
वहीं कुछ तस्वीरों में शोभिता पूजा-पाठ करती दिख रही हैं. ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.
4 दिसंबर को होगी शादी
वहीं, अब इस तस्वीर में शोभिता धुलिपाला रेड कलर की साड़ी पहनी हुई हैं और गले में हैवी हार और मांग टीका लगाए बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं, क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा पहने दिखीं. आपको बता दें, ये दोनों सितारे 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नापूर्ना स्टूडियो में शादी करेंगे. कुछ दिन पहले ही इन दोनों ने सगाई की फोटोज शेयर की थीं.