हमारे चांद के चक्कर लगा रही यह चीज क्या है? NASA ने खींच लिया फोटो

NASA LRO Images: अमेरिकी स्पेस एजेंसी, नासा के लूनर ऑर्बिटर (LRO) ने चांद के चक्कर लगाते हुए दिलचस्प तस्वीरें भेजी हैं. इन तस्वीरों में सर्फबोर्ड जैसी कोई चीज चांद पर मंडराती दिख रही है. यह कोई UFO या एलियन ऑब्जेक्ट नहीं है. दरअसल, NASA के LRO ने साउथ कोरिया के लूनर ऑर्बिटर `दानुरी` को देख लिया था. दोनों ही स्पेसक्राफ्ट चांद के चक्कर लगाते हैं. चूंकि दोनों लगभग समानांतर कक्षा में घूम रहे थे, इसलिए नासा की टीम फोटो ले पाई. यह घटना 5-6 मार्च के बीच हुई. नासा के LRO में जो कैमरा लगा है, उसका शार्ट एक्सपोजर टाइम बेहद कम (0.338 मिली सेकंड) है. इस वजह से दानुरी का फोटो लेना बड़ा मुश्किल हो गया था. फिर भी LRO ने दो-तीन फोटो तो ले ही लिए. `दानुरी` साउथ कोरिया का पहला स्पेसक्राफ्ट है जो चांद की कक्षा में पहुंचा था. (All Photos: NASA/Goddard/Arizona State University)

दीपक वर्मा Thu, 11 Apr 2024-5:48 pm,
1/3

NASA के LRO को ऐसा क्यों दिखा दानुरी?

NASA का LRO कैमरा बड़ी मुश्किल से 'दानुरी' को कैद कर पाया. दरअसल दोनों स्पेसक्राफ्ट की रफ्तार में 11,500 किलोमीटर प्रति घंटे का अंतर है. इसी वजह से 'दानुरी' का फोटो 'अपने साइज से 10 गुना धंसा हुआ' मालूम होता है. इसी स्ट्रेचिंग इफेक्ट की वजह से यह सपाट सर्फबोर्ड जैसा दिख रहा है. असल में दानुरी एक बॉक्स के जैसा दिखता है जिसके हर तरफ दो-दो सोलर पैनल लगे हैं.

2/3

नासा ने जल्दी-जल्दी खींचे ये फोटो

LRO ने पहला फोटो तब लिया जब दानुरी उससे करीब 4 किलोमीटर दूर था. पहले फोटो में LRO उसकी ओर 25 डिग्री झुका हुआ था. दूसरे फोटो में, दोनों स्पेसक्राफ्ट की दूरी 5 किलोमीटर है और LRO अपनी जगह से 43 डिग्री नीचे देख रहा है.

3/3

मून क्रेटर के पास दिखा दानुरी

इस फोटो के दाहिनी कोने के पास सफेद बक्से में दानुरी दिख रहा है. ऊपर में बाईं तरफ जो कटोरे जैसी चीज दिख रही है, वह दरअसल एक क्रेटर है. यह गड्ढा 7.5 मील या 12 किलोमीटर चौड़ा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link