National Space Day: नेशनल स्पेस डे पर आयोजनों का लगा तांता, लगे हाथ 1,00,000 रुपये जीतने का मौका
ISRO News: इसरो ने चंद्रयान-3 के चांद पर सफल मिशन की याद में 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मनाया गया. देशव्यापी राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विक्रम लैंडर (Vikram Lander) और प्रज्ञान रोवर (Pragyan Rover) द्वारा मिशन चंद्रयान -3 (Chandrayaan-3) द्वारा ली गई हजारों तस्वीरों में से कुछ बेहद चुनिंदा फोटोज़ जारी करेगा. आज इस खास मौके पर एक लाख का इनाम जीतने का मौका है.
चंद्रयान चार-पांच का डिजाइन पूरा
आज National Space Day है. आज के ही दिन पिछले साल भारत का चन्द्रयान 3 चंद्रमा पर सफल लैंड हुआ था.
सरकार से मांगी मंजूरी
इसी तारीख यानी आज ही के गौरवशाली दिन वर्ष 2023 में चंद्रयान-3 की सफलता के साथ भारत चन्द्रमा के दक्षिण ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला देश बना था.
देशभर में कई आयोजन
इस खास मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. सोमनाथ ने कहा, 'आज जब देशभर में नेशनल स्पेस डे मनाया जा रहा है उस समय हमारे पास चांद पर जाने के लिए कई मिशन हैं. चंद्रयान-3 मिशन पूरा हो चुका है. अब चंद्रयान 4 और 5 का डिजाइन तैयार हो चुका है और हम सरकार से मंजूरी मांग रहे हैं.'
पांच साल में 70 सैटेलाइट
इसरो चीफ ने कहा, 'अगले 5 साल में 70 सैटेलाइट भेजने की तैयारी है. जिसमें सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पृथ्वी की निचली कक्षा के लिए उपग्रहों का एक समूह भी शामिल है. इन 70 उपग्रहों में ‘नाविक’ क्षेत्रीय दिशा सूचक प्रणाली के लिए चार उपग्रह शामिल हैं जो अवस्थिति निर्धारण, दिशा सूचना सेवा प्रदान करेंगे. साथ ही, इनसैट 4डी मौसम उपग्रह, रिसोर्ससैट श्रृंखला के उपग्रह, रिमोट सेंसिंग और उच्च रिजोल्यूशन इमेजिंग के लिए कार्टोसैट उपग्रह शामिल हैं. ISRO इलेक्ट्रिक प्रणोदन प्रणाली और ‘क्वांटम की’ वितरण प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करने के लिए ओशनसैट श्रृंखला के उपग्रहों और प्रौद्योगिकी प्रदर्शन उपग्रह एक और दो को विकसित करने की भी योजना बना रही है.
गगनयान की खबर भी जानिए
चंद्रयान-4 मिशन में चंद्रमा की सतह पर सहजता से उपकरण उतारने के बाद पृथ्वी के इस उपग्रह की चट्टानों और मिट्टी को धरती पर लाना, चंद्रमा से एक अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित करना, चंद्रमा की कक्षा में अंतरिक्ष ‘डॉकिंग’ प्रयोग का प्रदर्शन करना और नमूनों को वापस लाना शामिल है. इससे पहले, इसरो ने कहा था कि चंद्रयान-4 मिशन को चांद पर भेजने की मियाद 2028 है. सोमनाथ ने कहा कि गगनयान परियोजना का पहला मानव रहित मिशन इस साल दिसंबर में भेजा जाने वाला है. उन्होंने कहा, ‘सभी प्रणालियां अगले एक से डेढ़ महीने में श्रीहरिकोटा पहुंच जाएंगी, जहां अंतिम परीक्षण और एकीकरण किया जाएगा.’
खास है आज का दिन
गौरतलब है कि इसरो चंद्रायन-3 के चांद पर सफल मिशन की याद 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मना रहा है. चांद पर चंद्रयान-3 की उपलब्धियों को बताने और दिखाने के लिए दिल्ली के भारत मंडपम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर चंद्रयान-3 मिशन में चांद की धरती पर क्या-क्या मिला और इसके भविष्य में क्या उपयोग हैं, इन सबके बारे में इसरो बताया गया. आज एक लाख रुपए जीतने का मौका भी है. इसके लिए आपको सबसे पहले National Space Day Quiz 2024 की Official Website पर जाना होगा. इस पेज पर आपको Login to Play Quiz का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको नीचे की तरफ ही Register Now का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा. उसके बाद सबमिट का बटन दबाएं. जिससे आपको रजिस्ट्रेशन का लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद स्टार्ट क्विज का विकल्प मिलेगा. जिस पर क्लिक करके आपको सारे सवालों का सही जवाब तय समय में देना होगा. सबसे आखिर में फिनिश क्विज के आप्शन पर क्लिक करना होगा. विजेता को 1 लाख का इनाम दिया जाएगा.
100000 रुपए जीतने का मौका
राजस्थान के किशनगढ़ के एक स्कूल में नेशनल स्पेस डे के मौके पर खास आयोजिन किया गया है. आज सोशल मीडिया के इस युग में सूचनाओं का प्रवाह समय की गति से होने लगा है. सरकार और इसरो के नए-नए कार्यक्रम आज सोशल मीडिया पर लाइव ब्रॉडकास्ट होते हैं. ऐसे में चंदा मामा की रियल टाइम न्यूज़ आने से आज भारत का बच्चा-बच्चा चांद से जुड़ी बातों को वैज्ञानिक नजरिए से देख और समझ रहा है.