Indian Birds: भारत में ही पाए जाते हैं ये 8 खूबसूरत पक्षी, देखकर खिल उठता है दिल
Native Indian Birds: दुनिया में पक्षियों की हजारों प्रजातियां हैं. लेकिन भारत में कई ऐसे अनोखे और खूबसूरत पक्षी मिलते हैं जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है. ये पक्षी अपने रंग-बिरंगे पंख, अद्भुत आकार और खास विशेषताओं के लिए मशहूर हैं. आज हम आपको भारत के 8 ऐसे पक्षियों से मिलवाते हैं, जिन्हें देखकर आपका भी मन बार-बार इन्हें निहारने का करेगा.
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (गोडावण)
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड को गोडावण भी कहा जाता है. यह भारत का एक दुर्लभ और विशाल पक्षी है. यह राजस्थानी रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है और अपने ऊंचे कद, मजबूत शरीर और सुंदर पंखों के लिए मशहूर है. इसकी संख्या काफी कम हो गई है. इसलिए इसे संरक्षण की जरूरत है.
इंडियन रोलर (नीलकंठ)
नीलकंठ या इंडियन रोलर अपने नीले-हरे रंग और अद्भुत पंखों की वजह से फेमस है. इसे खासतौर पर दशहरा के समय देखना शुभ माना जाता है. उड़ते वक्त इसके पंखों की नीली चमक देखने लायक होती है. यह अक्सर खुले मैदानों में दिखता है.
सारस क्रेन
सारस क्रेन भारत का सबसे बड़ा उड़ने वाला पक्षी है. इसकी लंबी गर्दन और लाल सिर इसे बहुत खास बनाते हैं. यह पक्षी आमतौर पर जोड़े में पाया जाता है और जीवनभर के लिए अपने साथी के प्रति वफादार रहता है. यह प्रमुख रूप से उत्तर भारत में देखा जाता है.
इंडियन पिट्टा (नवरंग)
इंडियन पिट्टा को नवरंग भी कहते हैं. यह एक रंग-बिरंगा पक्षी है. इसके पंखों में सात अलग-अलग रंग होते हैं. जो इसे बेहद खास बनाता है. यह गर्मियों में भारत के जंगलों में दिखाई देता है और इसकी मधुर आवाज इसे और भी आकर्षक बनाती है.
हिमालयन मोनाल (मोनाल तीतर)
हिमालयन मोनाल बेहद आकर्षक पक्षी है और हिमालय का खूबसूरत निवासी है. इसके पंखों में नीला, हरा, और सुनहरा रंग होता है जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है. इसे खासतौर पर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में देखा जा सकता है.
फ्लेम थ्रोटेड बुलबुल (बुलबुल)
फ्लेम थ्रोटेड बुलबुल को ज्वाला कंठ बुलबुल भी कहा जाता है. यह महाराष्ट्र का राज्य पक्षी है. इसकी छाती का चमकीला नारंगी रंग इसे खास बनाता है. यह अक्सर झाड़ियों और छोटे पेड़ों पर देखा जा सकता है और इसकी आवाज भी मीठी होती है.
मलाबार पैराकीट (नीला तोता)
मलाबार पैराकीट या मलाबार तोता, अपने नीले-हरे रंग और अनोखे पैटर्न के लिए जाना जाता है. यह मुख्य रूप से दक्षिण भारत के पश्चिमी घाट में पाया जाता है. यह पक्षी बड़ी ही फुर्ती से उड़ता है और इसके रंग इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं.
निकोबार मेगापोड
निकोबार मेगापोड केवल अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पाया जाता है. यह पक्षी मिट्टी में घर बनाता है और अपने पैरों से मिट्टी हटाकर अंडे देता है. इसकी ये खासियत इसे बेहद दिलचस्प बनाती है. ये आठ अनोखे और खूबसूरत पक्षी भारत की समृद्ध जैव विविधता का हिस्सा हैं और इन्हें देखकर हर किसी का दिल खिल उठता है.