एंटरटेनमेंट से लबरेज होगा ये हफ्ता, OTT पर दिलजीत दोसांझ की `चमकीला` समेत आ रहीं कई फिल्में-सीरीज

New Movies and Web Series This Week: अप्रैल का तीसरा हफ्ता खूब सारे एंटरटेनमेंट से लबरेज होने वाला है. जहां एक तरफ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान गर्दा उड़ा रही हैं. वहीं ओटीटी पर भी कई सारी फिल्में और सीरीज आ गई हैं. ओटीटी पर इस हफ्ते दिलजीत दोसांझ की अमर सिंह चमकीला से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी की नई सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं.

प्राची टंडन Apr 12, 2024, 12:00 PM IST
1/5

अमर सिंह चमकीला

अमर सिंह चमकीला: इम्तियाज अली डायरेक्टेड अमर सिंह चमकीला में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल निभा रहे हैं. फेमस पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल से स्ट्रीम होने जा रही है. 

2/5

फॉलआउट

फॉलआउट: इस शो में वर्ल्ड वॉर 2 में न्यूक्लियर अटैक में दुनिया के खत्म होने की कहानी दिखाई गई है. फॉलआउट अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 अप्रैल से देखा जा सकता है. 

3/5

साइलेंस 2

साइलेंस 2: मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस का सीक्वल साइलेंस 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 16 अप्रैल से स्ट्रीम होने वाला है. इस बार मनोज बाजपेयी नए के साथ-साथ ज्यादा दमदार अंदाज में नजर आने वाले हैं. 

4/5

गामी

गामी: यह एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें एक अघोरी की कहानी दिखाई गई है. जो भूखमरी का इलाज खोजने के लिए हिमालय पर निकल पड़ता है. इस फिल्म को 12 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है. 

5/5

अदृश्यम

अदृश्यम: दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और एजाज खान स्टारर सीरीज अदृश्यम 11 अप्रैल से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज की कहानी खुफिया एजेंसी IB47 पर बेस्ड है, जो आतंक के खिलाफ लड़कर देश की रक्षा करती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link